मुुख्यमंत्री ने जिला मण्डी के भंगरोटू में मेक शिफ्ट अस्पताल का लोकार्पण किया

प्रजासत्ता|
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिला के भंगरोटू में नवनिर्मित मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल का लोकार्पण किया। इसके उपरान्त उन्होंने अस्पताल के सभी खण्डों का अवलोकन कर स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं का जायजा लिया।

kips

इसके पश्चात् मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित यह अस्पताल कोविड महामारी से निपटने में सहायक सिद्ध होगा। इस महामारी के समाप्त होने के बाद यह अस्पताल सुपर स्पेशियेलिटी सुविधा के तौर पर उपयोग में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट से दृढ़ता के साथ निपटने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र के विस्तार के साथ-साथ इसे सुदृढ़ करने तथा क्षमता निर्माण में बेहतरीन काम किया है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के बेहतर प्रबंधन के परिणामस्वरूप ही कोरोना मामलों में वृद्धि होने की परिस्थिति में भी मरीजों के लिए आॅक्सीजन बैड और आॅक्सीजन आपूर्ति की कमी नहीं आई।

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने कोविड काल में ही राज्य में आठ पीएसए आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किए हैं तथा 12 और प्लांट लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले केवल 50 वेंटिलेटर उपलब्ध थे, जिनमें से भी कुछ ठीक से कार्य नहीं करते थे। वर्तमान प्रदेश सरकार ने 700 कार्यशील वेंटिलेटर स्थापित किए है। इसके अलावा आज प्रदेश में 1700 आॅक्सीजन कन्संट्रेटर भी उपलब्ध हैं।

जय राम ठाकुर ने प्रदेश का आॅक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश के लिए आॅक्सीजन कोटा 15 मीट्रिक टन था, जिसे प्रदेश सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने बढ़ाकर 40 मीट्रिक टन कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान करने के लिए प्रदेश में आॅक्सीजन बैड की संख्या 1200 से 5000 तक बढ़ाई गई है तथा अत्याधुनिक मेक शिफ्ट सुविधाएं निर्मित की गई हैं। राधा स्वामी सत्संग आश्रम परौर में 250, खलियार और सोलन में 200-200 आॅक्सीजनयुक्त बैड सुविधा निर्मित की गई है। उन्होंने प्रदेश सरकार के सहयोग के लिए राधा स्वामी सत्संग प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले 10-12 दिनों में कोविड मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। एक समय में सक्रिय मामलों की संख्या 40 हजार से अधिक पहुंच गई थी, जो अब घट कर लगभग 11 हजार हो गई है तथा मृत्युदर में भी कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी रहने पर कोविड केयर के लिए समर्पित मौजूदा स्वास्थ्य संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से डिनोटिफाई किया जाएगा।

इस मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल का निर्माण 2300 वर्ग मीटर क्षेत्र में 7 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इस अस्पताल में 104 आॅक्सीजन युक्त बिस्तर, 18 बैड की आईसीयू सुविधा और 10 बिस्तरों के लेबर कम रिकवरी रूम सहित आॅपरेशन थियेटर की सुविधा उपलब्ध है।

आॅपरेशन थियेटर में हार्ट अटैक जैसे मामलों में हृदय गति को सामान्य लाने के लिए अत्याधुनिक डीफिब्रिलेटर मशीन लगाई गई है। यहां ऐनेसथिसिया वर्क स्टेशन भी स्थापित किया गया है। अस्पताल में मैनीफोल्ड आॅक्सीजन प्लांट से हर बैड के लिए आॅक्सीजन आपूर्ति की सुविधा प्रदान की गई हैै।

जय राम ठाकुर ने मण्डी जिला में कोरोना की स्थिति और रोकथाम को लेकर किए प्रबंधों का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचैक मण्डी के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता भी की।

मुख्यमंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत पूर्व तैयारी और क्षमता में वृद्धि करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सटीक रणनीति एवं पूर्व तैयारी बहुत जरूरी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को अधिक प्रभावित कर सकती है, इसे देखते हुए प्रदेश में बच्चों की स्वास्थ्य जरूरतों के अनुरूप सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। पूर्व तैयारी के तौर पर आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण और अन्य सुविधाओं का प्रबन्ध किया जा रहा है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। 15 जून के बाद प्रदेश में 18 प्लस समूह के लिए फिर से वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी और टीकाकरण कार्य तेज गति से चलेगा।

उन्होंने जिला में कोविड 19 से निपटने की तैयारियों को और पुख्ता करने तथा उपमंडलों में नागरिक अस्पतालों को कोविड प्रबंधन के लिए तैयार करने की दृष्टि से योजना बनाने को कहा।

बैठक में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने विभिन्न सिविल अस्पतालों में कोविड उपचार अनुरूप उपयुक्त व्यवस्था विकसित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के लिए घर के समीप स्वास्थ्य उपचार सुविधा विकसित करने के प्रयास किए जाएं ताकि कोविड के सामान्य मामलों को वहीं पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके। इससे दूरदराज क्षेत्रों से मरीजों को मंडी या नेरचैक शिफ्ट करने में लगने वाला समय भी बचेगा।

श्री लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सा महाविद्यालय काॅलेज नेरचैक के प्रधानाचार्य डाॅ.आर.सी. ठाकुर ने अस्पताल में भर्ती हुए कोरोना मरीजों के उपचार के बारे एवं स्वास्थ्य प्रबंधों की जानकारी दी।

उपायुक्त मण्डी ऋग्वेद ठाकुर ने जिला में कोरोना की स्थिति और विभिन्न तैयारियों का विवरण दिया।

स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, विधायक राकेश जम्वाल, विनोद कुमार, इंद्र सिंह गांधी, जवाहर ठाकुर और प्रकाश राणा, मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष राजबली, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, अटल मेडिकल एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ. सुरेंद्र कश्यप, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. पी.एल.वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. देवेंद्र शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

>
- Advertisement -
Tek Raj
Tek Rajhttps://www.prajasatta.in/
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest News

Union Budget 2025: ज्वेलरी पर कस्टम ड्यूटी में कटौती, गहनों के दाम होंगे कम!

Custom Duty on Jewelery: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा...

Share Market: बजट के दिन सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के ₹27,000 करोड़ डूबे..!

Share Market Today:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर...

Union Budget 2025: मेडिकल शिक्षा में 10 हजार सीटें बढ़ेंगी, AI एजुकेशन पर होगा जोर

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज...

More Articles

Mandi: नर्सेज एसोसिएशन की मांग, हायर स्टडी पर जाने वाली नर्सों को मिले पूरा वेतन..!

Mandi News: हिमाचल प्रदेश के नर्सेज एसोसिएशन ने मंडी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल से मुलाकात कर  हायर स्टडी के लिए...

Mandi: तृषा ठाकुर को मिलेगी 1 लाख 80 हजार रुपए की स्कॉलरशिप

Mandi News: राजकीय प्राथमिक पाठशाला आरनकोठी, सुंदरनगर-1 की मेधावी छात्रा तृषा ठाकुर ने स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप 2024-25 परीक्षा में शानदार सफलता हासिल...

Earthquake In Himachal: मंडी में भूकंप के झटके, 3.4 रही तीव्रता

Earthquake In Himachal: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप शाम 5:14 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने...

Mandi: सुंदरनगर में सेऊं गांव में 14 वर्षीय लड़की का रहस्यमयी मौत..! सिंचाई टैंक में शव बरामद..!

विजय शर्मा | सुंदरनगर : Mandi News: मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की ध्वाल पंचायत के सेऊं गांव निवासी एक 14 वर्षीय लड़की का रहस्यमयी...

Mandi News: शिकार के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत

Mandi News: मंडी जिला के गोहर उपमंडल के सराज क्षेत्र में  शिकार के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। यह...

Mandi: लुहाखर पंचायत में पकड़ा गया ‘गूंगा-बहरा’ ढोंगी, पुलिस के सामने खोला राज़

विजय शर्मा |  Mandi News: कहते हैं कि पुलिस के सामने गूंगे भी बोलने लगते हैं और बहरों को भी सुनाई देने लगता है। ऐसा...

Mandi News: हुड़दंगी ने तोड़ डाले होटल और गाड़ियों के शीशे, पुलिस ने किया गिरफ्तार..!

विजय शर्मा । सुंदरनगर Mandi News: सुन्दनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत कांगू के गांव देहवी में रात को एक हुड़दंगी ने करीब आधा दर्जन से...

Mandi News: युवा कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मंत्री रंगीला रामराव से की भेंट, संगठन को मजबूत बनाने का लिया गुरुमंत्र

Mandi News: सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के प्रति जनसंपर्क और संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में युवा कांग्रेस मजूबती से काम...
Watch us on YouTube
Cookie Consent