मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल के तहत आने वाली संधोल पंचायत के वार्ड नंबर-5 में गड़बड़ी करने वाले सभी कर्मचारियों को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन अधिकारियों को अब दो दिनों के अंदर जवाब देना होगा। वहीं जिन वार्डों में गड़बड़ी हुई है। वहां पर कल यानी 21 जनवरी को फिर से मतदान करवाया जाएगा और इसके लिए नई टीमें वहां पर भेज दी गई हैं।
संधोल पंचायत के वार्ड नंबर-5 में गड़बड़ी करने वाले सभी कर्मचारियों को चुनाव आयोग ने भेजा कारण बताओ नोटिस
