कहा, सरकाघाट विधायक मूकदर्शक बनकर सारा ड्रामा देख रहे हैं
सुनील कुमार शर्मा। सरकाघाट
सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता व नबाही वार्ड के जिला परिषद सदस्य मुनीष शर्मा ने सरकाघाट बस डिपो से स्टाफ के 121 कर्मचारियों का धर्मपुर डिपो में तबादला करने का कड़ा विरोध किया है। गौरतलब है कि मुनीष शर्मा की अगुवाई में सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के लोग कई बार सरकाघाट बस डिपो से रूट व स्टाफ स्थानांतरित करने का सड़कों पर उतर कर कड़ा विरोध कर चुके हैं। प्रदेश सरकार ने सरकाघाट डिपो को तोड़कर धर्मपुर डिपो बनाने का काम किया है। वर्तमान प्रदेश सरकार सरकाघाट के हितों की अनदेखी कर रही है और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में विकास करने के बजाए सरकाघाट को तोड़ने का काम कर रही है।
सरकाघाट के विधायक मूकदर्शक बनकर सारा ड्रामा देख रहे हैं और कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। स्थानीय विधायक मात्र अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में लगे हुए हैं और पिछले 14 वर्षों से विधायकी की मौज ले रहे हैं। उनकी 14 वर्षों की विधायकी में सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र बुरी तरह से पिछड़ चुका है। सरकाघाट डिपो से लॉन्ग रूट व स्टाफ स्थानांतरित करने से सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था के ऊपर बुरा प्रभाव पड़ेगा। क्षेत्र का भद्रोता इलाका व बैरा इलाका पहले ही बसों के संकट से जूझ रहा है ।
इन निर्णयों से सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा जाएगी। स्थानीय विधायक एक स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय को भी सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में नहीं खोल पाए व सरकाघाट अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति पर भी विधायक ने लोगों को गुमराह किया है। मुनीष शर्मा ने कहा की इस फैसले के खिलाफ वह लोगों के साथ सड़कों पर उतरेंगे ।