विजय शर्मा| सुंदरनगर
राज्य स्तरीय नलवाड़ और देवता मेला, सुंदरनगर-2023 को नलवाड़ और देव परंपरा के अनुरूप पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा| एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में दो राज्य स्तरीय मेले मनाए जाते हैं जिसमें एक नलवाड़ मेला तथा दूसरा सुकेत देवता मेला मनाया जाता है। इस वर्ष दोनों मेले लगभग एक साथ ही आ रहे हैं। 22 मार्च से 30 मार्च तक यह मेले आयोजित होंगे।
सुकेत देवता मेले में लगभग 200 देवी देवता मेले में शिरकत करतें हैं। एक ओर देवी देवता हमारी देव संस्कृति के परिचायक है, वहीं हिमाचल की संस्कृति सुदृढ़ करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि सुकेत देवता मेले में देवी देवताओं के ठहरने की उचित व्यवस्था की जाए। इसके अतिरिक्त मेला मैदान में भी देवताओं तथा देवलुओं, बजंतरियों के लिए देव समाज की सहमति से उपयुक्त जगह प्रदान की जाए। प्रशासन इसके लिए भी प्रयासरत है कि ये मेले सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किए जाएं।
एसडीएम ने लोगों से भी आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मेले में शिरकत करें, इन दोनों राज्य स्तरीय मेलों को अच्छी पहचान दिलाएं और प्रशासन का प्रयास रहेगा कि यह मेला देशभर में अच्छे प्रबंधन के लिए जाना जाए। साथ ही एसडीएम ने बताया कि इस वर्ष मेला ग्राउंड 1 करोड़ 6 लाख रुपए में बिका।