Document

सुंदरनगर में बिलासपुर, हमीरपुर व चम्बा के 3 युवक 82.13 ग्राम चरस सहित काबू

shimla news Hamirpur News himachal news बिलासपुर: पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकी टैक्सी, तलाशी में मिली 6 किलो 10 ग्राम चरस, 2 युवक गिरफ्तार

मंडी।
मंडी पुलिस ने उपमंडल सुंदरनगर के सलापड़ में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 3 युवकों से 82.13 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस द्वारा तीनों युवकों को गिरफ्तार कर आगमी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

kips

प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर सलापड़ में नाका लगाया था कि इसी दौरान सुंदरनगर की तरफ से एक कार को चैकिंग के लिए रोका गया, जिसमें सवार 3 युवकों से 82.13 ग्राम चरस बरामद की गई।

आरोपियों की पहचान भेदिष (21) निवासी गांव व डाकघर चकमोह, तहसील ढटवाल जिला हमीरपुर, किशन लाल (23) निवासी गांव डोहग, जेजवीं तहसील झंडूता जिला बिलासपुर,व शशि कुमार (22) निवासी गांव फाट, डाकघर सरोल, तहसील व जिला चम्बा के रूप में हुई है।

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube