मंडी।
मंडी पुलिस ने उपमंडल सुंदरनगर के सलापड़ में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 3 युवकों से 82.13 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस द्वारा तीनों युवकों को गिरफ्तार कर आगमी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर सलापड़ में नाका लगाया था कि इसी दौरान सुंदरनगर की तरफ से एक कार को चैकिंग के लिए रोका गया, जिसमें सवार 3 युवकों से 82.13 ग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपियों की पहचान भेदिष (21) निवासी गांव व डाकघर चकमोह, तहसील ढटवाल जिला हमीरपुर, किशन लाल (23) निवासी गांव डोहग, जेजवीं तहसील झंडूता जिला बिलासपुर,व शशि कुमार (22) निवासी गांव फाट, डाकघर सरोल, तहसील व जिला चम्बा के रूप में हुई है।
डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।