जिला मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने शनिवार सुबह नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक 30 वर्षीय युवक से 258 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है. एसआईयू टीम द्वारा बरामद चिट्टे की मात्रा एनडीपीएस एक्ट के तहत कमर्शियल क्वांटिटी की है और इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 लाख से ऊपर बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस की SIU टीम एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर सुंदरनगर के पुंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थी। इस दौरान दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस नंबर एचआर-68बी-2908 को जांच के लिए रोका गया।
जांच के दौरान बस में सवार 30 वर्षीय सुभाष चंद निवासी गांव धौनकोठी तहसील सदर जिला बिलासपुर की जांच के दौरान 258 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है।