विजय शर्मा|सुन्दरनगर
सुन्दरनगर मे पिछले दिनों से कमेटी मे चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी मे आज देवता कमेटी के उपप्रधान सुरेश शर्मा ने अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है की पिछले दिनों जो चुनाव कराया गया वह लोकतान्त्रिक तरिके से नहीं हुआ है। प्रधान की अपनी मर्जी से हुआ है, हमारे मांगने पर भी आय का व्योरा सार्वजनिक नहीं किया गया न ही कमेटी के उपप्रधान से कोई सलाह ली गई, कई सदस्य बैठक मे नहीं आये थे। इसलिए उन्हीने मांग की है की इस कमेटी के चुनाव उपमंडलाधिकारी की निगरानी मे किये जाये। उन्होंने कहा की ज़ब से इस कमेटी का गठन किया गया है तब से लेकर आज तक प्रधान पद पर एक ही व्यक्ति असिन है।