मंडी|
मंडी जिला मुख्यालय के साथ लगते मझवाड में घात लगाकर बैठे एक तेंदुए ने स्कूटी पर घर जा रहे भाई बहन पर हमला कर दिया हमले में दोनों भाई बहन घायल हुए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई है। तेंदुए के हमले में घायलों की पहचान पुलिस जवान ललित चंदेल व उसकी बहन सीता देवी के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम काे वह ड्यूटी से छुट्टी होने के बाद जब अपनी बहन सीमा को लेकर घर की ओर निकले तो मझवाड के थोड़ी पीछे कांढी गलू नामक स्थान पर पहले से घात लगाकर बैठे तेंदुए ने उनकी बहन पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से सीमा स्कूटी से गिर गई और स्कूटी भी अनियंत्रित होकर आगे गिरी। स्कूटी के गिरते ही तेंदुए ने सीमा को छोड़ ललित पर हमला किया। उसने ललित की गर्दन पकड़ने की कोशिश की लेकिन हेल्मेट के कारण वह कामयाब नहीं हो पाया।
ललित तेंदुए से भिड़ गया और उसने हेल्मेट उताकर ही तेंदुए पर बार करना शुरू कर दिए। वहीं सीमा की चिल्लाने की आवाज सुनकर और लोग वहां पहुंचे और तेंदुआ मौके से भाग लिया। घायल हालत में दोनों भाई बहन को जोनल अस्प्ताल मंडभ् लाया यगा जहां से उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। पवन को बाजू हाथ और टांगों पर चोट लगी हैं उनकी बर्दी भी फट गई है।
डीएसपी पद्दर लोकेंद्र नेगी ने कहा कि ललित हाथ व बाजू पर चोटें लगी हैं। उनकी बहन भी हल्की चोटें हैं। उधर डीएफओ वासु डोगर ने कहा कि तेंदुए की हमले की सूचना के बाद उसे पकड़ने के लिए विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।