Mandi News : चरस रखने के दोषी को 12 साल की कठोर कारावास

Photo of author

Tek Raj


Himachal News, कारावास, Mandi News, Una News, Sirmour News, Hamirpur News , Solan News

मंडी |
Mandi News : विशेष न्यायाधीश मंडी ने 2.078 किलोग्राम चरस रखने के मामले में  दोषी को 12 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके आलावा न्यायालय ने दोषी पर 1.20 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न भरने पर 14 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। दोषी गुलाब सिंह पद्धर उपमंडल के बालगन डाकघर कथोग का रहने वाला है

kips600 /></a></div><p>जिला न्यायवादी मंडी विनोद भारद्वाज ने बताया कि 23 नवंबर को 2020 को पुलिस दल यातायात जांच के लिए सरकारी स्कूल सिहुन के पास हिमरी गंगा स्थान पर मौजूद थे। गुलाब सिंह डायना पार्क की ओर से सड़क की ओर आ रहा था। पुलिस को देख वह भागने लगा। ऐसे में उसके पास अवैध वस्तु होने का शक हुआ।</p><p>पुलिस टीम ने कुछ ही दूरी पर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया था। तथा थैले की तलाशी लेने पर चरस बरामद हुई। उसके विरुद्ध थाना पद्धर में केस दर्ज हुआ था। मामले की प्रारंभिक जांच अन्वेक्षण अधिकारी मुख्य आरक्षी अजय कुमार और उसके उपरांत सहायक उप निरीक्षक देश राज ने की थी।</p><p>मामले में <a href=जांच पूरी होने पर आरोपित के खिलाफ चालान न्यायालय में दायर किया था। इस मामले में सरकार की तरफ से पैरवी जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज ने की। अभियोजन पक्ष ने न्यायालय के समक्ष 15 गवाहों के बयान कलमबद्ध करवाए थे। बचाव व अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने गुलाब सिंह को दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई है।

HP Jal Shakti Vibhag Recruitment 2024: हिमाचल में भर्ती होंगे 4500 पंप ऑपरेटर और पैरा फिटर, अधिसूचना जारी

National Ice Hockey Championship : काजा में आज से नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप शुरू

Ram Lalla Murti Photo: देखिए! अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर से भगवान श्रीराम की मूर्ति की झलक

Mandi News : ट्यूशन सेंटर के प्रशिक्षक पर लगा छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप

Mandi News: बिंद्रावणी में ओवर टेक विवाद में डूबे दूसरे ड्राइवर का शव ब्यास से मिला

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example