Mandi News: मंडी जिला के गोहर उपमंडल के सराज क्षेत्र में शिकार के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना नववर्ष की पूर्व संध्या पर सराज क्षेत्र की परवाड़ा पंचायत के टिकर गांव में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, 31 दिसंबर की शाम करीब 7:00 बजे चेतराम अपने पांच साथियों यशवंत सिंह, हेमराज, कृष्ण चंद, नंद लाल और इंद्र सिंह के साथ गढ़नाला जंगल में शिकार करने गया था। शिकार के दौरान हेमराज के पास सिंगल बैरल टोपीदार बंदूक थी। अचानक हेमराज का पैर फिसल गया, जिससे बंदूक जमीन पर गिर गई और गोली चल गई। गोली चेतराम की टांग में घुटने के पास लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल चेतराम को बगस्याड़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय चेतराम पुत्र आत्मा राम निवासी टिकर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच और निशानदेही की। पुलिस ने अवैध बंदूक को कब्जे में ले लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने जानकारी दी कि इस मामले में धारा 125, 106 बीएनएस और 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हर पहलू से मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना में कोई और लापरवाही या साजिश तो नहीं थी।
- Sikandar Official Teaser: सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’ का दमदार टीज़र: जानें इसके पावरफुल बोल!
- Solan News: मामा की कुल्हाड़ी से हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी भांजा गिरफ्तार, पुलिस ने 5 घंटे में दोबोचा.!
- Chamba: पुलिस जवानों व होटल कर्मियों के झगडे में होटल मैनेजर की मौत..!
- Mandi: लुहाखर पंचायत में पकड़ा गया ‘गूंगा-बहरा’ ढोंगी, पुलिस के सामने खोला राज़
- Mandi News: हुड़दंगी ने तोड़ डाले होटल और गाड़ियों के शीशे, पुलिस ने किया गिरफ्तार..!
Mandi News : लुहाखर पंचायत में पकड़ा गया ‘गूंगा-बहरा’ ढोंगी, पुलिस के सामने खोला राज़