मंडी |
Accident in Mandi: मंडी जिला के अंतर्गत चरखडी में देर रात एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के गिरते ही कार में आग लग गई और कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गयी। इस हादसे में 33 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक घर का इकलौता चिराग था।
डीएसपी सुन्दरनगर भरत भूषण (DSP Sundernagar Bharat Bhushan) ने करते हुए बताया कि देर रात चरखडी के समीप प्रेसी सड़क पर एक कार नंबर HP33C-1682 दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक 33 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई। शव को देर रात ही निकाल लिया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।