विजय शर्मा | सुन्दरनगर
Mandi News: प्रवक्ता संघ के मंडी जिला अध्यक्ष राजेश सैनी जिला महासचिव जय राम शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, विजय, अजय ठाकुर, ललित कुमार, वित्त सचिव देवेंद्र कुमार, मुख्य प्रवक्ता इंद्र सिंह, चीफ मेंटर रंगीला राम, मुख्य प्रैस सचिव उमेश, मुख्य कानूनी सलाहकार सूरज, महिला विंग की सलाहकार पूनम, अध्यक्ष ललिता, मुख्यालय सचिव सुख राम, कार्यवाही समिति अध्यक्ष मुकेश, मुख्य संगठन सचिव कमलेश, मुख्य वेव सचिव विपिन सैनी, राजेश राव, चमन वर्मा, सी.एल. मेहता, महेन्द्र, रश्मि सोनी,ममता, सह सचिव विनोद कुमार, संजय शर्मा, कुलदीप ने प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने प्रधानाचार्य के रूप में पदोन्नति सूचि भी शीघ्र जारी करने की माँग की है !
संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सैनी ने बताया कि इस समय हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में लगभग 400 के करीब प्रिंसिपल के पद खाली चल रहे है। एक वर्ष से अधिक समय हो चुका है जब विभाग द्वारा प्रिंसिपल की प्रमोशन लिस्ट नहीं निकाली गई है राजेश सैनी ने कहा कि जीवन में उच्च पद पाना हर एक व्यक्ति की महत्वाकांक्षा होती है और उसको पाने के लिए वह जीवन में कड़ी मेहनत व दिन रात एक करता रहता है। लेकिन स्कूल प्रवक्ताओं को 25 वर्ष की कड़ी मेहनत करने के बाद भी जो एकमात्र प्रमोशन मिलती है उससे भी वह वंचित रह रहे हैं।
बहुत सारे प्रवक्ता प्रमोशन की आस में पिछले लगभग एक वर्ष सेअधिक समय से इंतज़ार में बैठे हैं और कई प्रवक्ता बगैर प्रमोशन के सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं। प्रमोशन के बिना रिटायर होने से एक तरफ उच्च पद से वंचित रहते हैं तो दूसरे आर्थिक तौर पर भी बड़ी हानि उठानी पड़ती है। राजेश सैनी ने बताया कि सितंबर माह में लगभग 10 प्रवक्ता जो प्रमोशन पर थे बिना प्रमोशन के सेवानिवृत हो गए। प्रवक्ता संघ सरकार से मांग करता है कि प्रधानाचार्य पदोन्नति की सूची शीघ्र निकाली जाए !
- Himachal News: सीवेज से दूषित हो रहे कसौली में पानी के स्त्रोत, समिति ने की सीवेज उपचार संयंत्र की सिफारिश
- Agniveer Bharti: अग्निवीरों की भर्ती 18 से 24 नवंबर तक पड्डल ग्राउंड मंडी में होगी
- HP Cabinet Decisions: इन विभागों में भरे जाएंगे 184 पद, वन मित्रों की नियुक्ति को मंजूरी, के अलावा जानें बड़े फैसले..!
- Tata Avinya: अत्याधुनिक डिज़ाइन और नई तकनीक के साथ जल्द होगी लॉन्च.!
- Khushwant Singh Litfest: अमिताभ कांत ने किया खुलासा : भारत 2047 तक कैसे बनेगा विकसित देश