मंडी |
Mandi News: कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने के बाद पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने सीएम सुक्खू के करीबी और एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखा।
प्रकाश चौधरी ने कहा कि जब सरकार द्वारा उन्हें एपीएमसी का अध्यक्ष बनाया गया है तो वह अपने कार्य को बखूबी निभाएं, लेकिन बल्ह विधानसभा क्षेत्र में इस नेता का कोई भी राजनीतिक वजूद न होने के बावजूद भी दखल दिया जा रहा है।
प्रकाश चौधरी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का एक ही नेता होता है और वे वर्ष 1998 से लगातार बल्ह विस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र से एक कांग्रेस नेता मुंह पर कुछ और पीठे पीछे कुछ और बोलता है। क्षेत्र में होने वाले विभिन्न आयोजनों को लेकर भी वह नेता राजनीति कर रहा है। लेकिन बल्ह विधानसभा क्षेत्र में इस नेता का कोई भी राजनीतिक वजूद न होने के बावजूद भी दखल दिया जा रहा है।
चौधरी ने आरोप लगाया है कि उक्त नेता क्षेत्र में अधिकारियों के तबादले और भाजपा से संबंधित लोगों को तबज्जो दी जा रही है। इस नेता को इसके अपने गृह क्षेत्र लेदा में भी जानता नहीं है। प्रकाश चौधरी ने कहा कि संजीव गुलेरिया भाजपा के स्थानीय विधायक के साथ बैठक करते हैं और गुणगान कांग्रेस का करते हैं। वहीं, प्रकाश चौधरी ने कहा है कि इस व्यक्ति से दुखी होकर अपना इस्तीफा व्हट्स एप्प के माध्यम सीएम और अध्यक्षा को भेजा था, अब अपने इस्तीफे के फैसले को कार्यकर्ताओं पर छोड़ दिया है।
Congress Bank accounts frozen: कांग्रेस का दावा – फ़्रीज़ कर दिए गए हैं पार्टी के बैंक खाते