Mandi News: जोगेंद्रनगर का एक कॉलेज छात्र अपनी मोबाइल गेमिंग की लत के कारण जेल की हवा खा रहा है। इस छात्र ने अपने परिवार की मेहनत की कमाई के ₹60,000 गेम में गंवा दिए और जब पैसे की भरपाई नहीं हो पाई, तो उसने एक बुजुर्ग से ₹50,000 चुरा लिए। मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जोगिंदरनगर का है।
छात्र की लत और उसकी गिरफ्तारी
विकास खंड चौंतड़ा के एक गांव का 20 वर्षीय युवक जोगेंद्रनगर कॉलेज का छात्र है। उसे मोबाइल गेम्स की इतनी लत लग गई कि उसने गेम खेलने के चक्कर में 60 हजार रुपये लुटा दिए जिसकी भरपाई के लिए वह एक बुजुर्ग से 50 हजार रुपये छीन लिए। घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
बुजुर्ग से ₹50,000 की चोरी
हाल ही में जोगेंद्रनगर उपमंडल के भराड़ू में एक बुजुर्ग से ₹50,000 छीनने का मामला थाना जोगेंद्रनगर में दर्ज हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध युवक की पहचान की और मामले को सुलझाया। सोमवार को पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
पढ़ाई में होशियार, लेकिन लत का शिकार
पढ़ाई में होशियार इस युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी मोबाइल गेमिंग की लत ने उसे इतना परेशान कर दिया कि उसने अपनी दादी से उधार लिए ₹10,000 भी गेम में गंवा दिए। जब पैसे की भरपाई का कोई और तरीका न देखकर वह तनाव में चला गया, तो उसने बुजुर्ग से ₹50,000 चुराने का कदम उठाया। मंगलवार को युवक को अदालत में पेश किया गया। मामले की जांच कर रहे एएसआई पंकज ने बताया कि चोरी के मामले में गिरफ्तार छात्र से पूछताछ जारी है।
- Raksha Bandhan Beauty Tips: रक्षाबंधन पर चमकदार त्वचा और खूबसूरत बालों के लिए शहनाज हुसैन के जादुई नुस्खेJ
- ustMarkets की मनी एक्सपो इंडिया 2024 में भागीदारी
- Mandi News: मंडी में पंजाब से आए पर्यटकों की गुंडागर्दी, विवाद के बाद गोली चलाने के लिए ने निकाली बंदूक..!
- विक्रांत मैसी की ‘Sector 36’ ने ‘12th Fail’ की सफलता के बाद थ्रिलर की दुनिया में रखा कदम!