विजय शर्मा । सुंदरनगर
Mandi News: सुन्दनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत कांगू के गांव देहवी में रात को एक हुड़दंगी ने करीब आधा दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे और दो होटलों के मेन गेट तोड़ कर लाखो रुपये का नुकसान कर डाला।
हुड़दंगी रात करीब एक बजे फोरलेन सड़क पर दराट लहराता हुआ घूमता रहा और बाद में होटल और गाड़ियों पर बार कर उनके शीशे तोड़ डाले। डैहर के देहवी में स्थित देव भूमि फ़ूड जंगशन होटल के मेन गेट को हथोड़े से बार कर चकनाचूर कर दिया। इसके साथ ही एक होटल के गेट को भी नुकसान पहुंचाया है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमे हुड़दंगी गाड़ियों और होटल के शीशे तोड़ता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।
वही होटल मालिक ने रात को ही इसकी सूचना डैहर पुलिस को दी। वही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार्यवाई करते हुए हुड़दंगी बाबू राम उर्फ बबलू को पकड़कर अपने साथ ले गयी है। इसके साथ ही हुड़दंगी बाबू राम उर्फ बबलू ने करीब आधा दर्जन चार पहिया और तीन दोपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचाया है।
पुलिस ने आरोपी को पकड़कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है अब देखना ये है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाई करती है। वही स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में उचित कार्यवाई की जाए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
- Happy New Year 2025: नववर्ष 2025 के लिए ट्रेंडिंग बधाई संदेश, शायरी, और WhatsApp Massages
- Happy New Year 2025 Best Massage: दोस्तों और रिश्तेदारों को ये संदेश भेजकर न्यू ईयर को बनाएं और भी ज्यादा स्पेशल..!
- Himachal: सरकारी कर्मचारी भर्ती एवं सेवा की शर्तें विधेयक ध्वनिमत से पारित, विपक्ष का विरोध.!
Mandi News: हुड़दंगी ने तोड़ डाले होटल और गाड़ियों के शीशे, पुलिस ने किया गिरफ्तार..!