Mandi News: मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के प्राथमिक स्कूल दूसरा खाबू में एक शिक्षक नशे की हालत में स्कूल पहुंचकर कुर्सी पर सोते हुए पाए गए। यह मामला तब उजागर हुआ जब एक व्यक्ति ने शिक्षक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के रिवालसर के पास दुर्गापुर के दूसरा खाबू प्राइमरी स्कूल का यह मामला है।
वीडियो में सामने आई शर्मनाक हरकत:(Mandi Drunk Teacher Video viral)
वीडियो में शिक्षक, जिनका नाम यादविंदर बताया जा रहा है, सर्दियों की हल्की धूप में कुर्सी पर खर्राटे मारते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने शिक्षक से सवाल किया कि ऐसी हालत में वह स्कूल क्यों आए हैं। इस पर शिक्षक ने कहा कि वह छुट्टी पर हैं। इतना ही नहीं, शिक्षक ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को भी सोने के लिए कह दिया।
बच्चों की उपस्थिति में भी लापरवाही:
वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि नशे में धुत शिक्षक हल्की धूप में कुर्सी पर आराम से सो रहे हैं और तेज खर्राटे ले रहे हैं। युवक शिक्षक से सवाल करता है कि ऐसी हालत में वह स्कूल क्यों आए हैं। वहीं, वीडियो में बच्चों की उपस्थिति भी नजर आ रही है।
शिक्षक नशे की हालत में इतने बेसुध थे कि उन्होंने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को भी सोने के लिए कहा। वीडियो में व्यक्ति यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि वह पहले भी दो बार शिक्षक को चेतावनी दे चुका है, लेकिन शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।
शिक्षा विभाग का कड़ा रुख जांच के आदेश: