विजय शर्मा | सुंदरनगर :
Mandi News: मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की ध्वाल पंचायत के सेऊं गांव निवासी एक 14 वर्षीय लड़की का रहस्यमयी परिस्थितियों में घर के निकट सिंचाई के लिए बनाए टैंक में शव बरामद हुआ है। वह शुक्रवार रात से घर से लापता थी। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को सिंचाई टैंक के पास जब किसी ने उसकी चप्पल देखी गई तो जांच करने पर शव पानी में पाया गया। ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद सलापड़ पुलिस चौकी का दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के शवगृह में पोस्टमार्टम कराया गया।
जानकारी के अनुसार शैलजा (14) पुत्री फिंदर राम निवासी गांव सेऊं जो 10वीं कक्षा में पढ़ती थी, शुक्रवार शाम तक घर पर देखी गई। उसके बाद खाना खाने के समय उसे बुलाने गए तो वह घर पर कहीं नहीं मिली। चिंतित परिजनों ने उसकी आसपास तलाश शुरू की लेकिन कहीं भी उसका कोई पता नहीं चल पाया। चिंतित परिजन सुबह तक उसकी तलाश करते रहे। शनिवार दोपहर उसकी तलाश के दौरान घर के निकट ही स्थित सिंचाई के लिए बने पानी के टैंक के पास उसकी चप्पल पाई गई।
जब ग्रामीणों ने टैंक में झांका तो उसमें उसका शव पाया गया। उसके बाद सलापड़ पुलिस चौकी में इस बारे सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के शवगृह में पोस्टमार्टम कराया है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर इस मामले में जांच कर रहा है। उधर, विधायक राकेश जम्वाल ने इस घटना पर शोक जताया
- Kasauli: विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने किया सीनियर सेकेंडरी स्कूल गनोल में नए भवन का शिलान्यास
- Himachal: सीएम सुक्खू बोले – 250 करोड़ रूपए से डबल लेन होगी छैला-कुमारहट्टी सड़क..!
- Shimla: सीएम सुक्खू ने जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 40.84 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
- HP News: पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने हिमाचल में बढ़ते हृदय रोग पर जताई चिंता..!
- Kiara Advani अचानक तबीयत खराब होने पर अस्पताल में हुई एडमिट, जानें एक्ट्रेस का Health Update!
-
Mandi News: शिकार के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत