Mandi Crime News: मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र के कठोगन गांव में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने जांच आगे बढाई है। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम की अगुवाई में एक टीम ने सोमवार को घटनास्थल का दौरा किया और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान मौके से गोलियों के खोल बरामद किए गए और गवाहों के बयान दर्ज किए गए।
इस मामले में आरोपी हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर से पुलिस ने उनकी पिस्तौल और एयर गन का रिकॉर्ड मांगा है। साथ ही, उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। सोमवार को उनसे पहले दौर की पूछताछ की गई, और मंगलवार को दोबारा पूछताछ होने वाली है। फिलहाल, इस घटना को लेकर कोई गवाह सामने नहीं आया है। हालांकि, पुलिस ने मौके पर मिले सबूतों और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जांच जारी रखी है।
परिवार ने उठाए सवाल
प्रोमिला के परिवार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है, लेकिन अभी तक उनकी बहन के शरीर से गोली नहीं निकाली गई है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित न्याय की मांग की है। इस घटना के बाद उनकी माता एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि इतने दिनों से मंडी पुलिस द्वारा ऐसे गंभीर मामले में लेटलतीफी से कार्रवाई करना सवालों के घेरे में है। घटना के लगभग 13 दिन बीत गए हैं, इसके बाद पुलिस मौके साक्ष्य जुटाने पहुँच रही है।
पुलिस ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने स्थल निरीक्षण किया है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपी हेड कॉन्स्टेबल से पूछताछ की जा रही है और हथियारों के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
- क्वीन की शानदार वापसी! Deepika Padukone बनीं सब्यसाची की अल्टीमेट म्यूज़, उनका आइकॉनिक लुक देख फैंस हुए दीवाने!
- बॉक्स ऑफिस पर छाई “Loveyapa”, यंग ऑडियंस को भा रही है इसकी फ्रेश रोमांस स्टोरी
- मैं आपको गर्व महसूस कराऊंगा – पुष्पा 2: द रूल इवेंट में Allu Arjun का इमोशनल स्पीच!
- Solan News: सरकारी तनख्वाह, लेकिन काम से परहेज! ऑफिस में देरी से पहुंचना और फील्ड में नदारद हो रहे कर्मचारी..!
- Himachal News: शिमला की इस कोऑपरेटिव सोसाइटी में 3.5 करोड़ की धोखाधड़ी, थाने में दर्ज हुई 52 शिकायतें!
Mandi News: गोशाला में दिल दहला देने वाली वारदात, अज्ञात लोगों ने गाय का गला घोंटकर की हत्या