विजय शर्मा | 21 सितंबर
Mandi News: हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार का नौ माह का कार्यकाल पूरी तरह नाकामयाबियों वाला रहा है। यह बात सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी कार्यशैली को लेकर विधानसभा सदन में चौतरफा घिर रही है। विधानसभा सदन के भीतर सरकार फर्जी आंकड़े पेशकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।

राकेश जम्वाल ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार ने सत्ता में आने के लिए झूठी गारंटियां गिनवाई आज नौ माह बाद भी उन पर अमल नहीं हो रहा है। जिससे प्रदेश की जनता आज निराश व हताश है। खासकर महिलाओं के साथ किया गया 1500 रुपए देने का वादा महज एक छलावा था आज नौ माह बाद भी प्रदेश की बहनें व माताएं 1500 रुपए का इंतजार बेसब्री से कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा सदन के भीतर व बाहर सरकार को घेर रही है और 25 सितंबर को इन तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
विधानसभा में ठेकेदारों की पेमेंट पर तीखी नोक-झोंक, विपक्ष का वॉकआउट
शिमला में 25 सितंबर को भाजपा का विशाल धरना प्रदर्शन