Document

विधानसभा सदन में हर मुद्दे पर घिर रही सुक्खू सरकार : राकेश जम्वाल

rakesh jamwal mandi news

विजय शर्मा | 21 सितंबर
Mandi News: हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार का नौ माह का कार्यकाल पूरी तरह नाकामयाबियों वाला रहा है। यह बात सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी कार्यशैली को लेकर विधानसभा सदन में चौतरफा घिर रही है। विधानसभा सदन के भीतर सरकार फर्जी आंकड़े पेशकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।

kips1025

सदन के भीतर एक ओर हम सरकार की नाकामियों को सदन में रखकर जनता के सामने रख रहे हैं तो दूसरी ओर विधानसभा के बाद कर्मचारी व बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार को बने हुए सिर्फ नौ माह हुए हैं लेकिन प्रदेश सरकार जब से सत्ता में आई है तब से शिक्षण संस्थानों को बंद करने के लिए व्यवस्था परिवर्तन का काम कर रही है।

अब तक प्रदेश सरकार ने एक हजार से ज्यादा शिक्षण संस्थान बन्द कर दिए हैं इसके अलावा प्रदेश की दूसरी विवि सरदार पटेल का दायरा कम कर शिमला की विवि पर एक बार फिर बोझ बढ़ाया है। सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है जिससे दूरदराज के गरीब छात्रों से उच्च शिक्षा वंचित होगी।

राकेश जम्वाल ने कहा कि एक ओर पीएम मोदी महिलाओं को सशक्त करने के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने के लिए संसद में कानून पारित कर दिया है टी दूसरी ओर हिमाचल में महिलाओं के साथ अभद्रता व अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। लेकिन प्रदेश की सरकार मूकदर्शक बनकर इस कुकृत्य को देख रही है।

प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। प्रदेश में न महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही आम जनता। आए दिनों जगह जगह मर्डर हो रहे हैं और गुनहगार पुलिस को चकमा देकर बेखौफ घूम रहे हैं। चाहे चंबा की घटना हो जहां एक व्यक्ति के कई टुकड़े कर नाले में फेंके जाते हैं और चाहे सोलन की घटना हो ।

राकेश जम्वाल ने कहा कि बीते दिन मंडी में PWD के अधिशासी अभियंता के साथ हुई अभद्रता पर सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। जहां एक कांग्रेसी नेता कार्यालय में घुसकर अधिशासी अभियंता को पहले बंधक बनाते हैं और उसके बाद उनके चेहरे पर पानी का जग फैंका जाता है जो बहुत ही दुर्भाग्य व निंदनीय घटना है। कांग्रेस की सरकार को सत्ता में आये हुए महज नौ माह हुए हैं लेकिन उनके जो पिछल्लु नेता सरकारी कर्मचारियों को धमकाकर गुंडई पर उतर आए हैं। जो बहुत ही निंदनीय व शर्मनाक है। प्रदेश सरकार ऐसे नेताओं के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे अन्यथा भाजपा सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।

राकेश जम्वाल ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार ने सत्ता में आने के लिए झूठी गारंटियां गिनवाई आज नौ माह बाद भी उन पर अमल नहीं हो रहा है। जिससे प्रदेश की जनता आज निराश व हताश है। खासकर महिलाओं के साथ किया गया 1500 रुपए देने का वादा महज एक छलावा था आज नौ माह बाद भी प्रदेश की बहनें व माताएं 1500 रुपए का इंतजार बेसब्री से कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा सदन के भीतर व बाहर सरकार को घेर रही है और 25 सितंबर को इन तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

दिल्ली के इस रेलवे स्टेशन पर कुली बने कांग्रेस नेता Rahul Gandhi, बाजू पर बांधा 756 का बिल्ला, जरूर देखें ये तस्वीरें

विधानसभा में ठेकेदारों की पेमेंट पर तीखी नोक-झोंक, विपक्ष का वॉकआउट

शिमला में 25 सितंबर को भाजपा का विशाल धरना प्रदर्शन

Mandi News: स्कूल बस और स्कॉर्पियो गाड़ी में टक्कर, पांच छात्र घायल

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube