विजय शर्मा | सुन्दरनगर
सुन्दरनगर के निहरी उपतहसील के बंदली गाँव का युवक रिम्पू चौहान को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिली है। अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में पासिंग आउट समारोह में आयोजित किया गया।
रिम्पू चौहान क़ी प्रारम्भिक शिक्षा चंडीगढ़ से हुई है, इसके बाद कठिन परीक्षा एनडीए में इनका चयन हुआ। सेना क़ी कड़ी परीक्षा के बाद इन्होने भारतीय सेना क़ी ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से पास आउट क़ी।
रिम्पू चौहान के पिता दिलाराम चौहान बीएसएफ में बतौर सैनिक अपनी सेवाएं दें रहे है। इनकी माता कौशल्या देवी गृहणी है। बेटे क़ी सेना में लेफ्टिनेंट बनने क़ी कामयाबी पर क्षेत्र में युवाओं और परिजनों में काफ़ी उत्साह है। क्षेत्र क़ी शान रिम्पू चौहान को सुन्दरनगर के विधायक राकेश जमवाल ने भी बधाई दी है।
Electoral Bond Case: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की SBI की याचिका, कहा- कल ही दें पूरी डिटेल्स
Himachal Politics: निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और कांग्रेस के बागी चैतन्य शर्मा के पिता पर FIR दर्ज
Electoral Bond Case: SBI की अर्जी पर आज अहम सुनवाई, क्या सुप्रीम कोर्ट बढ़ाएगा समय सीमा..?
Electoral Bond Case: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की SBI की याचिका, कहा- कल ही दें पूरी डिटेल्स