Document

Sundarnagar News : ग्रामीण बैंक महादेव ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

Sundarnagar News : ग्रामीण बैंक महादेव ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

विजय शर्मा | सुन्दरनगर 
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा महादेव (Sundarnagar News) की तरफ से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत महादेव में जीवन रेखा नरसिंग महाविद्यालय में किया गया।

kips1025

कार्यक्रम का नारा ‘पौधों को नमन वीरो को बंदन” के तहत वृक्षारोपण का आयोजन पूरे उत्साह से किया गया। इस मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष की पत्नि संगीता पुनिता के कर कमलो द्वारा किया गया। इस मौके पर भारती जोशी, शर्मिला,उपस्थिति रही।

इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुराग जोशी के द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता व पर्यावरण के रक्षण एवं संवर्धन का शंदेश उपस्थित लोगों को दिया। इसके साथ ही महादेव (Sundarnagar News) शाखा के मुख्य प्रवन्धक अंकुश भाटीया ने अटल पेंशन योजना, बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व बैक से संबंधित जानकारी दी।

इस मौके पर बैंक से सहायक प्रबन्धक सुनील जायसवाल, आशीश ठाकुर, राहुल बोहरा, कार्यालय सहायक पूजा व अरुण कुमार, अमित चतुवेदी,संजय अवस्थी, अंकित भारद्वाज, उपस्थित रहे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube