Document

Mandi News: नेरचौक मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों पर अनजान युवकों ने किया हमला!

मारपीट shimla news Mandi News

Mandi News: मंडी जिला के नेरचौक मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना में 1 चिकित्सक बुरी तरह घायल हो गया जबकि अन्य ने भागकर अपनी जान बचा ली। यह हमला कॉलेज परिसर में उस समय हुआ जब रात की नौकरी पर तैनात कुछ प्रशिक्षु चिकित्सक हास्पिटल और कॉलेज परिसर के बाहर घूम रहे थे।

kips

घटना की सूचना मिलने के बाद बल्ह पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
पुलिस ने फरार अन्य हमलावरों की खोज शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि सभी लड़के लोकल हैं और उनमें से एक लड़का हास्पिटल में वार्ड बॉय भी बताया गया है।

हमलावर कार में आए थे और मरीज बनकर कॉलेज परिसर में प्रवेश किए, जिससे मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा गार्ड भी चकमा खा गए। उन्होंने प्रशिक्षु चिकित्सक की जमकर पिटाई कीघटना से आक्रोश में आए प्रशिक्षुओं ने हमलावरों की गाड़ियां भी तोड़ दीं। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज के प्राचार्य डॉ. DK वर्मा भी घटनास्थल पर गए।जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube