Document

Mandi: तृषा ठाकुर को मिलेगी 1 लाख 80 हजार रुपए की स्कॉलरशिप

Mandi: तृषा ठाकुर को मिलेगी 1 लाख 80 हजार रुपए की स्कॉलरशिप

Mandi News: राजकीय प्राथमिक पाठशाला आरनकोठी, सुंदरनगर-1 की मेधावी छात्रा तृषा ठाकुर ने स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप 2024-25 परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। तृषा ने इस प्रतियोगिता में जिला मंडी में 12वां स्थान प्राप्त कर न केवल अपनी मेहनत और समर्पण को सिद्ध किया, बल्कि शिक्षा खंड सुंदरनगर-1 का नाम भी रोशन किया।

kips1025

इस अद्वितीय सफलता के लिए तृषा को हाल ही में पीएम श्री राजकीय प्राथमिक पाठशाला, पुराना बाजार में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में डीपीओ मंडी द्वारा सम्मानित किया गया। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर तृषा को आठवीं कक्षा तक कुल 1 लाख 80 हजार रुपए की राशि स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान की जाएगी।

यह उल्लेखनीय उपलब्धि तृषा के परिवार और राजकीय प्राथमिक पाठशाला आरनकोठी के शिक्षकों की कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन का परिणाम है। तृषा की इस सफलता पर विद्यालय परिवार और उसके माता-पिता को बधाई दी जा रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube