Mandi News: राजकीय प्राथमिक पाठशाला आरनकोठी, सुंदरनगर-1 की मेधावी छात्रा तृषा ठाकुर ने स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप 2024-25 परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। तृषा ने इस प्रतियोगिता में जिला मंडी में 12वां स्थान प्राप्त कर न केवल अपनी मेहनत और समर्पण को सिद्ध किया, बल्कि शिक्षा खंड सुंदरनगर-1 का नाम भी रोशन किया।
इस अद्वितीय सफलता के लिए तृषा को हाल ही में पीएम श्री राजकीय प्राथमिक पाठशाला, पुराना बाजार में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में डीपीओ मंडी द्वारा सम्मानित किया गया। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर तृषा को आठवीं कक्षा तक कुल 1 लाख 80 हजार रुपए की राशि स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान की जाएगी।
यह उल्लेखनीय उपलब्धि तृषा के परिवार और राजकीय प्राथमिक पाठशाला आरनकोठी के शिक्षकों की कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन का परिणाम है। तृषा की इस सफलता पर विद्यालय परिवार और उसके माता-पिता को बधाई दी जा रही है।