मंडी |
Murder in Mandi District: मंडी जिला के धर्मपुर के चौकी कलोगा में देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहाँ कार सवार दो लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना में एक शख्स घायल है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के धर्मपुर के चौकी कलोगा में शादी समारोह के बाद देर रात चार लोग घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक कार में दो लोग आए। उन्होंने रवि नाम पूछा और युवक गले पर छुरे से हमला कर दिया। इस हमले में रवि नाम के युवक की मौत हो गई, जबकि बचाव में आया एक युवक भी घायल हो गया।
फिलहाल हत्या का कारण साफ नहीं हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस थाना धर्मपुर की तरफ से घटना की पुष्टि की गई है। मौके पर घटना की जाँच जारी है। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही हत्या की असल वजह सामने आएगी।