प्रजासत्ता |
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू से एपीएमसी मंडियों को खत्म करने से संबंधित उनके दावों को सत्यापित करने को कहा| वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सांसद यह कहकर सदन को गुमराह कर रहे हैं कि एक नए कृषि कानून में मंडियों को खत्म करने की बात की गई है| उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद कृषि कानूनों से संबंधित उनके दावों को सत्यापित करें|
बता दें कि कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पंजाब से कांग्रेस के पांच सांसद सात दिसंबर से जंतर-मंतर पर बैठे हुए हैं, लेकिन सरकार के किसी व्यक्ति ने बात नहीं की| बिट्टू ने दावा किया कि तीनों कृषि कानूनों में से एक कानून ऐसा है जिससे कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) मंडियां खत्म हो जाएंगी| उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का खालिस्तान से कोई लेनादेना नहीं है. किसानों को बदनाम नहीं होने दिया जाएगा|इस पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हल्की नोकझोंक देखने को मिली| विपक्षी सांसदों ने भी लोकसभा और राज्यसभा में कृषि बिलों और किसान आंदोलन को लेकर अपने-अपने पक्ष रखे।
वहीँ बुधवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सदन की चर्चा में एक भी सांसद नहीं बता पाया कि कृषि कानूनों से किसानों को नुकसान कैसे होगा। किसानों से अनुरोध है कि इनकी बातों से भ्रमित न हों। किसानों को समझने की जरूरत है कि जब कहा गया था कि उनका मंच राजनीतिक दलों के लिए नहीं है तो यह बदलाव कैसे आया।
इससे पहले संसद में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि लोग तीनों कानूनों को काला कहते हैं, लेकिन अभी तक यह बात नहीं बता पाए हैं कि इनमें काला क्या है। उन्होंने कहा कि लगभग हर बैठक में किसान नेताओं से कृषि बिलों की गड़बड़ी के बारे में पूछा गया, लेकिन वे बस तीनों कानूनों की वापसी की मांग पर अड़े रहे।