Document

कोरोना अपडेट: देश में बीते 28 दिन बाद पहली बार प्रतिदिन मौत का आंकड़ा एक हज़ार से नीचे

देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 70,589 नए मामले दर्ज किये गए हैं। साथ ही कोरोना से एक दिन में 776 मरीज़ों की मौत हुई है। देश भर में अब कोरोना के मामलों की कुल संख्या 61 लाख 45 हज़ार 291 हो गयी है।

प्रजासत्ता|
देश में कोरोना का कोहराम बदस्तूर जारी है। हालांकि बीते कुछ दिनों से मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कोरोना के कहर के बीच अच्छी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में महीने में सबसे कम गिरावट दर्ज की है। वहीँ पिछले 28 दिन बाद पहली बार प्रतिदिन मौत का आंकड़ा एक हज़ार से नीचे है| देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 70,589 नए मामले दर्ज किये गए हैं।

kips

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज 29 सितंबर सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 70,589 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 776 मरीज़ों की मौत हुई है, प्रतिदिन कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 28 दिनों के बाद आज पहली बार एक हज़ार से नीचे पंहुचा है। साथ ही इसी बीच कोरोना से पीड़ित 84,877 मरीज़ों को ठीक भी किया जा चुका है। इसी के साथ ऱोजाना बढ़ रहे सक्रिय मामलों में 15,064 मामले कम हो गए है।

देश भर में अब कोरोना के मामलों की कुल संख्या 61 लाख 45 हज़ार 291 हो गयी है। जिनमें से अब तक 96 हज़ार 381 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा जानकारी के अनुसार रिकवरी रेट में 0.43 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ रिकवरी रेट 83.01 फीसदी हो गया है, यानी कुल संक्रमित मरीज़ों में से अब तक 51 लाख 1 हज़ार 397 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। इसी के साथ देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख 47 हज़ार 576 हो गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 7 करोड़ 31 लाख 10 हज़ार 41 सैंपल की जांच की गयी है, जिनमें से 11 लाख 42 हज़ार 811 सैंपल की जांच बीते 24 घंटों में हुई है।

राज्यवार कोरोना के नये मामले
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 70,589 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें- महाराष्ट्र से 11,921 मामले, कर्नाटक से 6,892 मामले, तमिलनाडु से 5,589 मामले, आंध्र प्रदेश से 5,487 मामले, केरल से 4,538 मामले, उत्तर प्रदेश से 3,790 मामले, छत्तीसगढ़ से 3,725 मामले, असम से 3,644 मामले, ओडिशा से 3,235 मामले, पश्चिम बंगाल से 3,155 मामले, राजस्थान से 2,112 मामले, तेलंगाना से 2,072 मामले, दिल्ली से 1,984 मामले, मध्य प्रदेश से 1,957 मामले, हरियाणा से 1,630 मामले, झारखंड से 1,508 मामले, गुजरात से 1,404 मामले, पंजाब से 1,269 मामले और बिहार से 1,130 नए मामले सामने आए हैं।

साथ ही जम्मू और कश्मीर से 824 मामले, उत्तराखंड से 457 मामले, गोवा से 438 मामले, त्रिपुरा से 432 मामले, अरुणाचल प्रदेश से 328 मामले, पुडुचेरी से 285 मामले, हिमाचल प्रदेश से 266 मामले, मणिपुर से 178 मामले, चंडीगढ़ से 125 मामले, मेघालय से 60 मामले, मिज़ोरम से 50 मामले, लद्दाख से 49 मामले, सिक्किम से 25 मामले, नागालैंड से 11 मामले, दादरा नगर हवेली और दमन दीव से 10 मामले और अंडमान निकोबार द्वीप समूह से 9 नए मामले सामने आए है।

राज्यवार कोरोना से मौत
कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 776 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें महाराष्ट्र में 180 मरीज़ों की मौत हुई, तमिलनाडु में 70 मरीज़ों की मौत हुई, कर्नाटक में 59 मरीज़ों की मौत हुई, उत्तर प्रदेश में 58 मरीज़ों की मौत हुई, पश्चिम बंगाल में 56 मरीज़ों की मौत हुई और पंजाब में 46 मरीज़ों की मौत हुई है।

साथ ही आंध्र प्रदेश और दिल्ली में 37-37 मरीज़ों की मौत हुई, मध्य प्रदेश में 35 मरीज़ों की मौत हुई, छत्तीसगढ़ में 29 मरीज़ों की मौत हुई, हरियाणा में 24 मरीज़ों की मौत हुई, केरल में 20 मरीज़ों की मौत हुई, ओडिशा में 16 मरीज़ों की मौत हुई, राजस्थान में 15 मरीज़ों की मौत हुई, जम्मू और कश्मीर में 14 मरीज़ों की मौत हुई, असम और गुजरात में 12-12 मरीज़ों की मौत हुई, तेलंगाना और झारखंड में 9-9 मरीज़ों की मौत हुई, उत्तराखंड, गोवा और चंडीगढ़ में 6-6 मरीज़ों की मौत हुई, हिमाचल प्रदेश में 5 मरीज़ों की मौत हुई, बिहार में 4 मरीज़ों की मौत हुई, त्रिपुरा और मेघालय में 3-3 मरीज़ों की मौत हुई, पुडुचेरी में 2 मरीज़ों की मौत हुई और एक-एक मरीज़ की मौत अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और नागालैंड में हुई है

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube