प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
गणतंत्र दिवस पर एक ओर किसान रैली और दूसरी ओर देश की राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद करने में दिल्ली पुलिस लगी है। इसी दौरान पुलिस के कान तब खड़े हो गए जब उन्हें पता चला कि खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के बाहर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और जांच के बाद नारे लगाने वाले तीन युवक और तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक शनिवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया। शुरुआती जांच में पुलिस ने तीन युवती और 3 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
कल रात को एक पीसीआर काॅल आई जिसमें क़रीब 6 लोगों को खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते सुना गया। ये पता चला कि किराये की बाइक पर रेस के दौरान उन्होंने एक दूसरे के नाम देशों के नाम पर रखे थे, जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल थाः दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2021
सामने आई ये कहानी
हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों ने बताया कि वे इंडिया गेट घूमने आए युवक-युवतियों ने युलु बाइक किराए पर ली। इस बाइक से वे रेस लगा रहे थे। इस दौरान एक दूसरे का नाम भारत और पाकिस्तन समेत दूसरी कंट्री के नाम पर रखा।
इसी दौरान वे धीमी आवाज में ही सही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। हालांकि ये सब करना उनको महंगा पड़ गया है। पुलिस अभी उनसे और पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि देश में इस तरह के नारे लगाना अपराध है।