Document

आम आदमी को महंगाई का झटका,नई ऊंचाई पर पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Today Price, Petrol Diesel Price Today, Petrol Diesel Rates, Petrol Price Today, Diesel Price Today, Petrol Diesel Prices, Petrol Diesel Rates Today,

प्रजासत्ता |
आम आदमी को आज एकबार फिर महंगाई का झटका लगा है। तेल की कीमत में आग लगने का दौर आज पांचवें दिन भी जारी रहा। तेल कंपनियों ने लगातार पांचवें आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा कर दिया है। इसके साथ पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार अपने उच्चतम स्तर के रिकॉर्ड को तोड़ रहा है, वहीं कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है। देश की राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 4.63 रुपये महंगा हो गया है। ऐसे ही डीजल 4.87 रुपये महंगा हो चुका है। नए साल से अब तक 17 किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है।

kips

सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमतें 26-31 पैसे तक बढ़ा दी है, वहीं डीजल के दामों में 36 पैसे से लेकर 44 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में पेट्रोल 88.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.74 रुपये प्रति लीटर है। ये दाम ऑल टाइम हाई पर हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम 95 रुपये के करीब पहुंच गए हैं, जबकि डीजल 85 रुपये से ज्यादा पर बिक रहा है। जो कि किसी भी मेट्रो शहर का सबसे अधिक रेट है।

किस शहर में कितने रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल और डीजल

– दिल्ली में पेट्रोल 88.44 रुपये और डीजल 78.74 रुपये प्रति लीटर है।

– मुंबई में पेट्रोल 94.93 रुपये और डीजल 85.70 रुपये प्रति लीटर है।

– कोलकाता में पेट्रोल 89.73 रुपये और डीजल 82.33 रुपये प्रति लीटर है।

– चेन्नई में पेट्रोल 90.70 रुपये और डीजल 83.86 रुपये प्रति लीटर है।

– बेंगलूरु में पेट्रोल 91.40 रुपये और डीजल 83.47 रुपये प्रति लीटर है।

– चंडीगढ़ में पेट्रोल 85.11 रुपये और डीजल 78.45 रुपये प्रति लीटर है।

– भोपाल में पेट्रोल 96.39 रुपये और डीजल 86.86 रुपये प्रति लीटर है।

– पटना में पेट्रोल 90.84 रुपये और डीजल 83.95 रुपये प्रति लीटर है।

– लखनऊ में पेट्रोल 87.22 रुपये और डीजल 79.11 रुपये प्रति लीटर है।

– नोएडा में पेट्रोल 87.28 रुपये और डीजल 79.16 रुपये प्रति लीटर है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube