प्रजासत्ता |
आम आदमी को आज एकबार फिर महंगाई का झटका लगा है। तेल की कीमत में आग लगने का दौर आज पांचवें दिन भी जारी रहा। तेल कंपनियों ने लगातार पांचवें आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा कर दिया है। इसके साथ पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार अपने उच्चतम स्तर के रिकॉर्ड को तोड़ रहा है, वहीं कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है। देश की राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 4.63 रुपये महंगा हो गया है। ऐसे ही डीजल 4.87 रुपये महंगा हो चुका है। नए साल से अब तक 17 किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है।
सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमतें 26-31 पैसे तक बढ़ा दी है, वहीं डीजल के दामों में 36 पैसे से लेकर 44 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में पेट्रोल 88.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.74 रुपये प्रति लीटर है। ये दाम ऑल टाइम हाई पर हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम 95 रुपये के करीब पहुंच गए हैं, जबकि डीजल 85 रुपये से ज्यादा पर बिक रहा है। जो कि किसी भी मेट्रो शहर का सबसे अधिक रेट है।
किस शहर में कितने रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल और डीजल
– दिल्ली में पेट्रोल 88.44 रुपये और डीजल 78.74 रुपये प्रति लीटर है।
– मुंबई में पेट्रोल 94.93 रुपये और डीजल 85.70 रुपये प्रति लीटर है।
– कोलकाता में पेट्रोल 89.73 रुपये और डीजल 82.33 रुपये प्रति लीटर है।
– चेन्नई में पेट्रोल 90.70 रुपये और डीजल 83.86 रुपये प्रति लीटर है।
– बेंगलूरु में पेट्रोल 91.40 रुपये और डीजल 83.47 रुपये प्रति लीटर है।
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 85.11 रुपये और डीजल 78.45 रुपये प्रति लीटर है।
– भोपाल में पेट्रोल 96.39 रुपये और डीजल 86.86 रुपये प्रति लीटर है।
– पटना में पेट्रोल 90.84 रुपये और डीजल 83.95 रुपये प्रति लीटर है।
– लखनऊ में पेट्रोल 87.22 रुपये और डीजल 79.11 रुपये प्रति लीटर है।
– नोएडा में पेट्रोल 87.28 रुपये और डीजल 79.16 रुपये प्रति लीटर है।