प्रजासत्ता |
उत्तराखंड के चमोली जिला में 3 दिन पहले ग्लेशियर फटने से मातम मच गया था, जिसमें 32 लोगों की जान चली गई, जबकि 150 से ज्यादा लापता है। प्रशासन की ओर से राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है, 39 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
उत्तराखंड: चमोली ज़िले के ऋषिगंगा में जलस्तर बढ़ जाने से चल रहे बचाव कार्य को रोक दिया गया है। रैनी गांव के पास अलर्ट जारी किया गया है। pic.twitter.com/PBoLURnM9p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2021
The water level in the river is rising, people living in nearby areas are being alerted. People are requested to remain alert and not panic: Chamoli Police, Uttarakhand pic.twitter.com/Y2E4xD2pdQ
— ANI (@ANI) February 11, 2021
वहीं चमोली के रैणी गांव में एक और चिंता बढ़ाने वाली चेतावनी जारी की गई है। फिर से पानी आने का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई है। रेस्क्यू का काम भी रोका गया है। सायरन बजाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है, जिससे किसी की जान ना जाए।