कैमरे में कैद घटना: कश्मीर में हथियार तस्करी करने के पाक के मंसूबे को सेना ने किया नाकाम


-smash-arms-in-kashmir-failed

प्रजासत्ता|
पाकिस्तान की नापाक हरकतों की एक और सबूत सामने आया है। भारतीय सेना ने एक LoC पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है। सेना इस बारे में एक वीडियो साझा करके जानकारी दी है।

बता दें कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से युद्ध में इस्तेमाल होने वाली हथियारों की तस्करी भारतीय क्षेत्र में करने के आतंकवादियों के प्रयास को सेना ने नाकाम कर दिया है। सेना ने नियंत्रण रेखा के पास केरण सेक्टर में इन हथियारों और गोला बारूद को जब्त किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।


सेना ने कहा, सेना ने किशनगंगा नदी के पार रस्सी से बंधे एक ट्यूब में 2-3 लोगों को कुछ भेजते हुए देखा। सैनिकों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चार एके -74 राइफलें, आठ मैगजीन और 240 राउंड जब्त किए। सेना ने कहा कि इस क्षेत्र को बंद कर दिया गया है और तलाश जारी है।

Popup Ad Example