चीन के साथ तनाव के बीच भारत को मिले 5 और राफेल फाइटर जेट

Photo of author

Tek Raj


rafale-fighter-jet

प्रजासत्ता|
भारतीय वायुसेना का सबसे उम्दा फाइटर जेट राफेल भारतीय वायुसेना (Rafale Jets Induction in IAF) के 17वें स्क्वाड्रन, ‘गोल्डन ऐरो’ का हिस्सा बन गया है| अब खबर आ रही है कि फ्रांस ने भारत को राफेल लड़ाकू विमानों के अगले बैच को सौंप दिया है| यह विमान अभी फ्रांस में हैं और अक्टूबर में यह भारत पहुंचेंगे। इन विमानों को पश्चिम बंगाल में स्थित कलईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात किया जाएगा, जो चीन से लगती पूर्वी सीमा की रखवाली करेंगे।

भारत में फ्रांसीसी राजदूत इमैनुएल लेनिन ने बताया कि राफेल फाइटर जेट्स का दूसरा बैच भारत को सौंप दिया गया है। ये विमान फिलहाल फ्रांस में हैं। अब यह तय करना है कि भारतीय वायुसेना कब विमान को भारत लाएगी। उन्‍होंने कहा, “भारतीय वायु सेना के पायलट उत्कृष्ट हैं।”

भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ने के कारण भारत के लिए राफेल की दूसरी बैच का मिलना बेहद की जरूरी है, क्‍योंकि यह विमान कम तापमान पर भी आसानी से उड़ान भरने में समक्ष हैं। भारत में आने वाले 5 राफेल विमानों का पहला बैच 250 घंटे से अधिक उड़ान और फील्ड फायरिंग परीक्षणों से गुजर चुका है। इन विमानों को अंबाला में 17 गोल्डन एरो स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

Popup Ad Example