प्रजासत्ता|
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मारे गए हैं| सेना के अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों द्वारा सिर्हामा इलाके का घेराव कर तलासी अभियान शुरू करने के बाद दोनों पक्षों के बीच गुरुवार शाम को मुठभेड़ शुरू हो गई।
#UPDATE 2 LeT terrorists killed. Incriminating material, including arms & ammunition, recovered. Search is going on. More details awaited: Kashmir Zone Police https://t.co/bvB2MLSnWl
— ANI (@ANI) September 25, 2020
सुरक्षाबल जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों के ठिकाने के करीब पहुंचे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस ने कहा, सिर्हामा मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए। हथियार और गोला-बारूद के जखीरे सहित आपराधिक सामग्री बरामद हुई हैं।
बता दें कि अनंतनाग एनकाउंटर में देर रात तक किसी भी आतंकवादी के मारे जाने की सूचना नहीं थी| लेकिन आज सुबह एक बार फिर यहीं पर एनकाउंटर शुरू हो गया| दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई है| अब तक सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है| अभी भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चल रहा है|