Document

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एनकाउंटर, लश्कर के दो आतंकी ढेर

अनंतनाग एनकाउंटर: सुरक्षाबलों और आतंकियों में भारी गोलीबारी, लश्कर के दो आतंकी ढेर

प्रजासत्ता|
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मारे गए हैं| सेना के अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों द्वारा सिर्हामा इलाके का घेराव कर तलासी अभियान शुरू करने के बाद दोनों पक्षों के बीच गुरुवार शाम को मुठभेड़ शुरू हो गई।

kips


सुरक्षाबल जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों के ठिकाने के करीब पहुंचे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस ने कहा, सिर्हामा मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए। हथियार और गोला-बारूद के जखीरे सहित आपराधिक सामग्री बरामद हुई हैं।

सुरक्षाबलों को अनंतनाग के सिरहामा में आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिली थी
सुरक्षाबलों को अनंतनाग के सिरहामा में आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिली थी

बता दें कि अनंतनाग एनकाउंटर में देर रात तक किसी भी आतंकवादी के मारे जाने की सूचना नहीं थी| लेकिन आज सुबह एक बार फिर यहीं पर एनकाउंटर शुरू हो गया| दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई है| अब तक सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है| अभी भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चल रहा है|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube