Document

पीएम मोदी 28 अगस्त को राष्ट्र को समर्पित करेंगे जलियांवाला बाग का नया परिसर

पीएम मोदी 28 अगस्त को राष्ट्र को समर्पित करेंगे जलियांवाला बाग का नया परिसर

जलियांवाला बाग का नया परिसर शनिवार 28 अगस्त को राष्ट्र को समर्पित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालियांवाला बाग के पुनर्निर्मित परिसर का वीडियो कांफ्रेंस के जरिएउद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसके साथ ही प्रधानमंत्री अमृतसर में जालियांवाला बाग स्मारक स्थल पर विकसित कुछ म्‍यूजियम गैलरी का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान समूचे परिसर को उन्नत करने के लिए सरकार की ओर से यहां की गई तमाम विकास कार्यों को भी दर्शाया जाएगा।

kips1025

पीएमओ की ओर से कहा गया है कि लंबे अरसे से बेकार पड़ी और कम उपयोग वाली इमारतों का दोबारा अनुकूल इस्‍तेमाल सुनिश्चित करते हुए चार संग्रहालय दीर्घाएं निर्मित की गई हैं। उसके मुताबिक ‘ये दीर्घाएं उस अवधि के दौरान पंजाब में घटित विभिन्‍न घटनाओं के विशेष ऐतिहासिक महत्‍व को दर्शाती हैं। इन घटनाओं को दिखाने के लिए श्रव्य-दृश्य प्रौद्योगिकी के माध्यम से प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें मैपिंग और थ्री डी चित्रण के साथ-साथ कला एवं मूर्तिकला अधिष्ठापन भी शामिल हैं।’

जलियांवाला बाग नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्य राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक के मुताबिक जलियांवाला बाग के इसके पुनर्विकास के लिए करीब 20 करोड़ रुपए की लगात आई है। इस निधि से रोशनाई, साउंड और डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की गई है। ये डिजिटल डॉक्यूमेंट्री जलियांवाला बाग कांड के पारे में पूरी जानकारी देंगे। यहां एक साथ 80 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube