प्रजासत्ता |
आम बजट सत्र चल रहा है, लेकिन इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को एक महंगाई का झटका लग गया है। सोमवार से दिल्ली में रसोई गैस की कीमतों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है। रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि करने का ऐलान कर दिया है। बात दें कि रसोई गैस सिलेंडर सोमवार से 50 रुपये महंगा मिलेगा| दिल्ली में इसकी कीमत 769 रुपये होगी|
इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 719 से बढ़कर 769 रुपये हो जाएगी। नई कीमतें रविवार रात 12 बजे से लागू हो गई है । दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 Kg) की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि की गई है। पिछले साल दिसंबर से लेकर अब तक सिलेंडर के दाम में यह तीसरी बढ़ोतरी है।
इससे पहले 4 फरवरी को भी सिलेंडरों के दाम 694 रुपये से बढ़ाकर 719 रुपये कर दिया गया था। एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे वक्त में हुी जब देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी देखी जा रही है।
बात दें कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं| कुछ जगहों पर इसके दाम 90 से 100 रुपयों के बीच है| मध्य प्रदेश में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है| जबकि मुंबई में पेट्रोल 95 रुपये में बिक रहा है| देश में पिछले 6 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है| इसके दामों की रोज समीक्षा की जाती है. जबकि एलपीजी गैस के दामों की 15 दिनों में समीक्षा की जाती है|
सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल और प्राकृतिक गैस के बढ़ते दामों के कारण भारत में भी इसकी कीमत में तेज बढ़ोतरी हो रही है| हालांकि आलोचकों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल पर भारी केंद्रीय और राज्य के करों की वजह से दाम इतने ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं|