Document

2000 Rupees Note Latest News: RBI ने बताया, 2000 रुपए के 97.38% नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस लौटे

2000 Rupees Note Latest News

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
2000 Rupees Note Latest News: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने सोमवार को कहा कि चलन में मौजूद 2,000 रुपये के लगभग 97.38 प्रतिशत नोट अबतक बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके हैं और अब सिर्फ 9,330 करोड़ रुपये के नोट ही लोगों के पास बचे हैं।

kips

19 मई 2023 के मुताबिक, कुल 3.56 लाख करोड़ की वैल्यू के 2,000 वाले नोट सर्कुलेशन में थे, जबकि 29 दिसंबर 2023 को मात्र 9,330 करोड़ की वैल्यू के 2,000 वाले नोट सर्कुलेशन में थे। सरकार ने 19 मई, 2023 को ही 2,000 रुपये वाले नोटों को सिस्टम से वापस लेने का ऐलान किया था

केंद्रीय बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत हाई वैल्यू वाले बैंक नोट को वापस लेने का ऐलान किया था। देश के सभी बैंकों बैंकों में 7 अक्टूबर, 2023 तक इन नोटों को जमा का या एक्सचेंज करने की सुविधा दी गई थी।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि 2,000 रुपये के नोट अब भी वैध मुद्रा बने हुए हैं। इन नोटों को आरबीआई के देशभर में मौजूद 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर बदला या जमा किया जा सकता है। इसके अलावा लोग किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी कार्यालय में इंडिया पोस्ट के माध्यम से 2,000 रुपये के नोट अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए भेज सकते हैं।

2000 Rupees Note 2016 में जारी हुआ था

आरबीआई के ये कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं।  नवंबर, 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के तत्कालीन नोटों का चलन बंद करने के बाद आरबीआई ने 2,000 रुपये का नोट जारी किया था।

HPPSC Recruitment: ग्रुप-सी के 24 पदों के लिए भर्ती, 27 जनवरी आवेदन की लास्ट डेट

Himachal News: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

PSLV-C58 XPoSat Mission Launch: नए साल के पहले दिन भारत ने रचा इतिहास, ‘ब्लैक होल’ के खुलेंगे राज

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Latest Stories

Watch us on YouTube