Adani Group ने Paytm में हिस्सेदारी खरीदने की खबर को बताया झूठा

Photo of author

Tek Raj


Adani Group called the news of buying Paytm false

Adani Group called the news of buying Paytm false: अदाणी समूह द्वारा पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने की खबरों के बीच अदाणी समूह ने बुधवार को साफ कर दिया कि पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने की खबर पूरी तरह से झूठी है। अदाणी समूह ने इस तरह की मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है।

kips

दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि “अदाणी समूह (Adani Group )‘वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड’ के मालिकाना हक वाली फिनटेक कंपनी में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पेटीएम के साथ बातचीत कर रहा है। अदाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा, “हम इस तरह की निराधार खबरों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं। यह पूरी तरह से झूठ और असत्य है।”

स्टॉक रेगुलेटरी फाइलिंग में पेटीएम ने भी इस तरह के किसी भी कदम से इनकार किया है। पेटीएम ने कहा, “हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह खबर अटकलबाजी है। कंपनी इस संबंध में किसी भी बातचीत में शामिल नहीं है।” कंपनी ने कहा, “हमने हमेशा सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) विनियम, 2015 के तहत अपने दायित्वों (ऑब्लिगेशंस) के अनुपालन में खुलासे किए हैं और करते रहेंगे।”

बता दें कि बीते दिन मीडिया में खबर आई थी कि “अडानी ग्रुप (Adani Group ) की नजर अब पेटीएम पर है। कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। इसके लिए दोनों कंपनियों के आपस में बातचीत भी चल रही है।

सूत्रों के हवाले से छपी इस खबर में अडानी और विजय शेखर के बीच डील को लेकर लंबे समय से चल रही बातचीत का जिक्र किया गया है। हालांकि अभी तक दोनों के बीच में कोई समझौता नहीं हो पाया है। इसी बीच अडानी समूह (Adani Group ) का इसको लेकर बयाँ समाने आ गया है।

(Adani Group )

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example