Air India Express Employees Revolt: बड़ी ख़बर! 300 कर्मचारियों की बगावत से थमी एयर इंडिया एक्सप्रेस

Photo of author

Tek Raj


Air India Express Employees Revolt

Air India Express Employees Revolt: एयर इंडिया एक्सप्रेस को अपनी 82 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। Air India Express को ऐसा इसलिए करना पड़ा, क्योंकि उनके 300 सीनियर कर्मचारी एक साथ सिक लीव पर चले गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Air India Express के लगभग 300 सीनियर केबिन क्रू सदस्यों ने आखिरी वक्त पर बीमार होने की सूचना देने के बाद अपने मोबाइल फोन को बंद कर दिया है।

kips600 /></a></div><p>मंगलवार रात से हुई इस घटना के बाद बुधवार सुबह तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की 78 उड़ानों को रद्द किया गया है रिपोर्ट्स के मुताबिक – एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रबंधन वर्तमान में क्रू तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है, जो टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन में नौकरी की नई शर्तों का विरोध कर रहे हैं।</p><h3><strong>Air India Express के प्रवक्ता ने दी जानकारी </strong></h3><p>इस घटना के बाद <strong>Air India Express</strong> के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे केबिन क्रू के कई सदस्य कल रात से आखिरी वक्त पर बीमार हो गए हैं और इस वजह से कई फ्लाइट्स को या तो कैंसिल कर दिया गया है या फिर लेट हैं, जबकि हम इन घटनाओं के पीछे के कारणों को समझने के लिए चालक दल के साथ बातचीत कर रहे हैं, इसके परिणामस्वरूप हमारे यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम करने के लिए हमारी टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।”</p><blockquote class=

Up to 300 Air India Express (AIX) crew reported sick for work : Around 78 Air India Express flights cancelled on domestic, international routes owing to mass sick leave.

Air India Express : “A section of cabin crew has reported sick at the last minute, starting last night, Teams… pic.twitter.com/numDb58nbV

— FL360aero (@fl360aero) May 8, 2024

Air India Express प्रवक्ता ने आगे कहा, “हम इस परेशानी के लिए अपने मेहमानों से ईमानदारी से माफी मांगते हैं और इस बात पर जोर देते हैं कि यह स्थिति हमारी सेवा के स्टैंडर्ड को नहीं दर्शाता है, जिसे हम प्रदान करने का प्रयास करते हैं।” एयरलाइन ने कहा, “फ्लाइट कैंसिल किए जाने से प्रभावित मेहमानों को पूरा रिफंड या किसी अन्य तारीख के लिए दूसरी फ्लाइट की पेशकश की जाएगी।


मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक पिछले महीने एयर इंडिया एक्सप्रेस केबिन क्रू के एक वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संघ ने आरोप लगाया था कि एयरलाइन का प्रबंधन सही से काम नहीं कर रहा है और कर्मचारियों के साथ व्यवहार में समानता की कमी है। वहीँ एक पंजीकृत यूनियन, एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ (AIXEU) ने भी आरोप लगाया था कि मामलों के कुप्रबंधन ने कर्मचारियों के मनोबल को प्रभावित किया है।

Sirmour News: समीक्षा ने 10वीं में हासिल किये 96.43% अंक, स्कूल में अब तक सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली पहली छात्रा बनी 

Best 7 Seater Cars in India 2024: बड़ी फैमिली के लिए सस्ती 7 सीटर कारें, देखें ! कीमत और खासियत

Delhi Capitals IPL 2024 Playoff Hopes: राज्यस्थान को दिल्ली ने IPL 2024 प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा..!

Kangra News: उचित मूल्य की दुकान से नगदी और खाद्य सामान उड़ा ले गए शातिर चोर

Himachal: सीएम सुक्खू का भाजपा पर हमला- भाजपा नेताओं ने रुकवाई आपदा में केंद्र से मिलने वाली आर्थिक मदद.!

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example