Document

BJP CM Face: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को सीएम बना सकती है बीजेपी

BJP CM faces in Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
BJP CM Face:
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद बड़ा सवाल है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। तीन राज्यों में जीत के बाद भाजपा हाईकमान में मुख्यमंत्री पद को लेकर मंथन जारी है। इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बीजेपी नए चेहरों को मुख्यमंत्री बना सकती है। सूत्रों ने कहा कि तीनों राज्यों में गैर विधायक को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। भाजपा इस तीनों राज्यों सरताज किसे बनाएगी, इसकी खुलासा भापजा आलाकमान के अलावा और दूसरा कोई नहीं जानता।

kips1025
BJP CM faces in Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh
BJP CM faces in Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं की थी। पार्टी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को हराकर जीत हासिल की है। वहीं मध्य प्रदेश में पहले से ही शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार है। मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देती है, हम उसे पूरा करते हैं।

वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर झालरापाटन सीट से विधानसभा चुनाव जीतने वाली वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, बाबा बालकनाथ और दीया कुमारी के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। वसुंधरा राजे पहले भी राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।

4 दिसंबर को राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलों के बीच बीजेपी के करीब 25 विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की। वसुंधरा राजे की विधायकों से मुलाकात को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।

जबकि छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और राज्य के लिए पार्टी के सह-प्रभारी नितिन नबीन ने बैठक की।

इस बीच एक बड़ी खबर भी आई है। राज्य विधानसभा चुनाव में विधायक बने दस भाजपा सांसदों ने संसद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, भाजपा के 12 सांसद विधानसभा चुनाव जीते हैं। इस्तीफा देने वाले 10 सांसदों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल सहित नौ लोकसभा सांसद और एक राज्यसभा सांसद शामिल हैं। पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और महंत बालकनाथ भी लोकसभा से इस्तीफा देंगे।

Mahadev Betting Scam: छत्तीसगढ़ के ‘महादेव ऐप घोटाले’ ने हिमाचल प्रदेश की सियासत में मचाई हलचल

IAF AFCAT Recruitment 2023 : बेरोजगार युवाओं को एयरफोर्स में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जल्दी से कर लें आवेदन

BJP CM faces in Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube