Document

Mission 23: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेचैन बीजेपी

Mission 23: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेचैन बीजेपी

प्रजासत्ता ब्यूरो |
BJP Mission 23: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत पांच राज्यों में अगले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सियासत का सेमीफाइनल माने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (Mission 23) में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेचैन है।

kips1025

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी तैयारियों में जुटी हई है। बीजेपी राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल करना चाहती है, जबकि तेलंगाना और मिजोरम में अपने पुराने प्रदर्शन में सुधार के लिए लड़ाई लड़ रही है।

इसलिए बीजेपी पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति पर कम कर रही है। दरअसल जिन पांच राज्यों अभी विधानसभा चुनाव होने होने है उनमें आने वाली लोकसभा की 83 सीटें हैं। इन लोकसभा सीटों में से बीजेपी के पास 65 सीटे हैं, जबकि कांग्रेस के पास महज 6 लोकसभा सीटें हैं। पांच राज्यों की इन 83 सीटों में से 3 राज्यों की 65 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर होती है, इसलिए इन चुनावों को बीजेपी लोकसभा चुनाव के परिणाम से जोड़कर देख रही है।

अगर इन राज्यों में चुनाव में बीजेपी को हार मिलती है तो राज्यों में कांग्रेस की मजबूती 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की परेशानी का कारण बन सकती है। इस वजह से बीजेपी किसी भी कीमत पर इन राज्यों में अपनी स्थिति को दुरुस्त रखना चाहती है।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी की चुनावी गतिविधियां इस हफ्ते से और तेज होंगी और 20 से 22 अक्टूबर तक उम्मीदवारों के नामों को तय कर पूरी ताकत के साथ मैदान से उतर जाएगी। इस कड़ी में पीएम मोदी राजस्थान में 10, मध्य प्रदेश में11, छत्तीसगढ़ में 5 से 6, तेलंगाना में 6 और मिजोरम में भी 1 रैली कर, बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के प्रयास करेंगे।

इतना ही नहीं बीजेपी नेताओं के मुताबिक पार्टी अगले 30 से 40 दिनों बीच जबरदस्त तेज गति से एक्शन लेगी और धुआंधार प्रचार कर कांग्रेस के हरेक रणनीति को फेल करके 24 लोकसभा चुनाव से पहले ,Mission 23 के इस सेमीफाइनल में विपक्ष को मात देने का प्रयास करेगी।

IND vs BAN: विराट कोहली के 48वें वनडे शतक के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा

Himachal News: हिमाचल का राहत पैकेज केन्द्र की सहायता के बिना नामुमकिन : जयराम

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube