Breaking News : मुंबई 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और आतंकवादी तहव्वुर राणा के मामले में जांच एजेंसी को बड़ी सफलता मिली। तहव्वुर राणा को यूएस से दिल्ली लाया गया। अमेरिका का विशेष विमान गल्फस्ट्रीम G550 पालम एयरपोर्ट पर लैंड हो गया, जिससे राणा को लाया गया।
इस दौरान पालम एयरपोर्ट पर एनआईए की टीम उपस्थित है, जो रिमांड में लेकर तहव्वुर राणा को मेडिकल के लिए ले जाएगी। इसके बाद उसे दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
The aircraft carrying the 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Hussain Rana lands in India following his extradition by the US. #TahawwurRana pic.twitter.com/a4g5MTcao9
— ANI (@ANI) April 10, 2025
