Document

Breaking News: रिश्वतखोरी के आरोप में ट्राई का वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार, हिमाचल के केबल ऑपरेटर की शिकायत पर हुई कार्रवाई..!

Breaking News CBI News

Breaking News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बड़े भ्रष्टाचार मामले का पर्दाफाश करते हुए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के एक वरिष्ठ शोध अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी पर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक केबल ऑपरेटर से अनुपालन मामलों में पक्ष लेने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है।

kips1025

सीबीआई के अनुसार, आरोपी अधिकारी ने केबल ऑपरेटर से राज्य के अन्य पांच लाइसेंस धारक केबल ऑपरेटरों की ओर से तिमाही प्रदर्शन रिपोर्ट का आकलन करने में पक्ष लेने के लिए रिश्वत मांगी थी। एजेंसी ने बताया कि रिश्वत का उद्देश्य मंत्रालय को उनके लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश नहीं करना था।

सीबीआई ने एक जाल बिछाकर आरोपी अधिकारी को दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। एजेंसी ने ग्रेटर नोएडा और नई दिल्ली में आरोपी के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube