8th Pay Commission Latest News: केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए कर्मचारियों के वेतन में संशोधन के लिए 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। गुरुवार 16 जनवरी को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव नेघोषणा की। उल्लेखनीय है कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और डीए समेत अन्य भत्तों में बड़ा इजाफा होगा। आइए जानते हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों की कितनी सैलरी बढ़ जाएगी।
8th Pay commission में कितनी बढ़ेगी सैलरी
8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बड़े बदलाव होंगे। सरकारी कर्मचारियों का वेतन फिटमेंट फैक्टर के आधार पर अब तक के पैटर्न को देखें तो यह अलग-अलग लेवल पर रिवाइज होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के आंकड़ो के मुताबिक 7वें वेतन आयोग ने सैलरी रिवीजन के लिए 2.57 के फिटमेंट फैक्टर को अप्लाई किया था। वहीं, 8वें वेतन आयोग के तहत 2.86 के हाई फिटमेंट फैक्टर की सिफारिश की जा सकती है।
क्या है फिटमेंट फैक्टर
बता दें कि सरकारी कर्मचारियों और रिटायर कर्मचारियों के वेतन और पेंशन को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कैल्कुलेशन फिटमेंट फैक्टर है। फिटमेंट फैक्टर के आधार पर ही अलग-अलग लेवल पर सैलरी में बढ़ोतरी की जाती है। हालांकि, इसमें भत्ते को नहीं जोड़ा जाता है।

दरअसल, सातवां वेतन आयोग साल 2016 में लागू किया गया था। यह सिफारिशें 10 साल के लिए थीं, जो 2026 में पूरी हो रही हैं। ऐसे में 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें साल 2026 से लागू होंगी। नए वेतन आयोग के गठन की मंजूरी से लेकर सिफारिशें सरकार को देने तक की प्रक्रिया में करीब डेढ़ साल लग सकते हैं।
- Himachal Weather: प्रदेश के निचले क्षेत्रों में बारिश, व ऊंचाई वाले भागों ने फिर ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर..!,
- Haldi Face Pack for Glowing Skin: त्वचा की कोमलता के लिए अपनाए शहनाज़ हुसैन के बताए ये हल्दी फेस पैक…!
- Pushpa 2: The Rule RELOADED: रु-112 में देखिए इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट!
- Ramayana: The Legend of Prince Rama (2025): थिएट्रिकल रिलीज़ से पहले, डालें एनिमेशन के सफर पर एक नजर