Chandigarh Mayor Election फिलहाल टला, AAP बोली- लोकतंत्र खत्म कर रही बीजेपी

Photo of author

Tek Raj


Chandigarh Mayor Election Result, Chandigarh Mayor Election Postponed

प्रजासत्ता ब्यूरो |
Chandigarh Mayor Election Postponed: चंडीगढ़ में इन दिनों चंडीगढ़ मेयर का चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म है। ऐसे में चंडीगढ़ में आज होने वाले मेयर चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गुरुवार (18 जनवरी को) नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए मतदान होने थे लेकिन इसे ऐन वक्त पर स्थगित कर दिया गया।

kips600 /></a></div><p>दरअसल चंडीगढ़ मेयर चुनाव को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी जानकारी पार्षदों को एक टेक्स्ट संदेश से प्राप्त हुआ। मैसेज में पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह के खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया गया है।</p><p>बता दें कि अनिल मसीह को पीठासीन पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया था। वहीं चुनाव स्थगित होने की खबर के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी की तरफ से बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी शुरू हो गई है। चुनाव स्थगित होने पर आप सांसद राघव चड्ढा ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया है।</p><p><a href=कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी आप
आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि हम आज भी चुनाव प्रशासन से यही विनती करेंगे कि अगर एक पीठासीन अधिकारी बीमार हुआ है तो दूसरा पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाए। चुनाव आज निर्धारित थे… भाजपा पहले चुनाव सचिव को बीमार करती है फिर पीठासीन अधिकारी को बीमार करती है और फिर चुनाव रद्द करती है। यह साफ दिखाता है कि भाजपा INDIA गठबंधन से डर गई।

संदीप पाठक ने बीजेपी पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि अपनी अपरिहार्य हार को देखते हुए भाजपा ने चंडीगढ़ में अपनी गंदी चालें चलाने की मशीनरी शुरू कर दी है। अगर हमारे देश में इस तरह की चुनाव प्रणाली है तो यह बेहद हतोत्साहित करने वाली बात है। भाजपा सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर चंडीगढ़ में मेयर चुनाव टालने की पुरजोर कोशिश कर रही है। हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे।

कांग्रेस क्यो बोली
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा मुझे जानकारी मिली है कि बीजेपी ने मेयर चुनाव टालने की मंशा से पीठासीन अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया है, उन्होंने पूरी तरह से अलोकतांत्रिक काम किया है।

भाजपा ने चुनाव स्थगित होने पर क्या कहा?
भाजपा ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। भाजपा के दविंदर सिंह बबला ने कहा कि उन्हें भी सुबह ही पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली है। उन्हें नहीं पता कि वह किस अस्पताल में भर्ती है। वह पता कर रहे हैं।

Chandigarh Mayor Election: आज होगा चंडीगढ़ के मेयर का फैसला, INDIA गठबंधन और बीजेपी में सीधा मुकाबला..

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example