Sajjan Kumar Guilty: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दिया है। अदालत ने 1 नवंबर 1984 को सरस्वती विहार में दो सिखों की हत्या के मामले में सज्जन कुमार को दोषी पाया है। अब 18 फरवरी को सजा पर बहस होगी।
घटना 1 नवंबर 1984 को शाम करीब 4 से 4:30 बजे के बीच हुई थी, जब दंगाइयों की एक भीड़ ने सरस्वती विहार में जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह के घर पर हमला किया। आरोप है कि भीड़ ने लोहे की सरियों और लाठियों से हमला कर दोनों पीड़ितों को उनके घर में जिंदा जला दिया। इसके अलावा, भीड़ ने घर में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी भी की।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार, इस भीड़ का नेतृत्व कांग्रेस के तत्कालीन सांसद सज्जन कुमार ने किया था, जो उस समय बाहरी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद थे। आरोप है कि सज्जन कुमार ने भीड़ को हमले के लिए उकसाया। इस मामले में एफआईआर उत्तरी दिल्ली के सरस्वती विहार थाने में दर्ज की गई थी, जो शिकायतकर्ताओं द्वारा रंगनाथ मिश्रा आयोग के समक्ष दिए गए हलफनामे के आधार पर दर्ज की गई।
