Delhi Protest: कनाडा में मंदिरों पर हमले के बाद दिल्ली में बवाल..! कनाडाई दूतावास के बाहर लोगों का प्रदर्शन

Photo of author

Tek Raj


Delhi Protest : कनाडा में मंदिरों पर हमले के बाद दिल्ली में बवाल..! कनाडाई दूतावास के बाहर लोगों का प्रदर्शन

Delhi Protest :  कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हाल ही में हुए हमलों के विरोध में रविवार को दिल्ली में जमकर बवाल हुआ। हमलों के विरोध में दिल्ली में स्थित कनाडाई दूतावास के बाहर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मान रहे थे।

kips600 /></a></div><p>इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शकारी पुलिस बैरिकेड्स के ऊपर चढ़ गए। इसे लेकर वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी चाणक्यपुरी स्थित कनाडा उच्चायोग की ओर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें तीन मूर्ति मार्ग पर ही रोक दिया और इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी।</p><p>यह प्रदर्शन उन घटनाओं के विरोध में किया गया, जो ब्रैंपटन स्थित हिंदू सभा मंदिर के बाहर हुई थी। हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के प्रदर्शनकारी कनाडाई उच्चायोग की ओर मार्च कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने पुलिस बैरिकेड्स को गिराने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने “हिंदू और सिख एक हैं” और “भारत अपने मंदिरों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा” जैसे नारे भी लगाए।</p><h3 class=#WATCH Delhi Protest Video


उल्लेखनीय है कि कनाडा के ब्रैम्पटन में 3 नवंबर को हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने महिलाओं और बच्चों समेत हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया और उन पर लाठियां चलाई थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की निंदा की थी। इस हमले के विरोध में हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के सदस्य नई दिल्ली स्थित कनाडाई उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए।

हिंदू सिख ग्लोबल फोरम अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि कनाडा में हो रहे हमलों के खिलाफ यह विरोध मार्च निकाला गया। वहां हिंदू और सिख समुदायों को निशाना बनाकर ऐसी घटनाएं हो रही हैं। मंदिरों पर हमला करना गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example