प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
ED To Arrest Arvind Kejriwal today?: देश की राष्ट्रीय राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Excise Policy) में कथित घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि केजरीवाल ईडी के समन पर तीसरी बार भी पेश नहीं हुए। ऐसे में चर्चा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) आअज यानी गुरुवार को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार कर सकती है।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि उसे जानकारी मिली है कि ED द्वारा उनके आवास पर छापेमारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने उनके घर को चारों तरफ से बंद कर दिया है। मुख्यमंत्री आवास पर जाने वाले सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। किसी भी स्टाफ को सीएम हाउस के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल आज गिरफ्तार होंगे या नहीं, इसे लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है।
बता दें कि प्रीवेंशन आफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की धारा-19 के तहत ईडी (प्रवर्तन निदेशाल) को यह अधिकार है कि लगातार तीन बार समन के बाद भी अगर कोई आरोपित पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होता है तो ईडी उसे गिरफ्तार कर सकती है। इसके लिए यह जरूरी है कि उसके पास गिरफ्तारी के लिए पुख्ता आधार होने चाहिए।
उल्लेखनीय है कि शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसे लेकर ईडी ने तीन बार समन भेजा था। तीसरे समन पर मुख्यमंत्री को बुधवार को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन वे नहीं गए। इसे लेकर सीएम केजरीवाल ने नोटिस को अवैध बताते हुए एक पत्र ईडी को लिखा और कहा कि जो भी पूछना है पत्र लिखकर पूछिये। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि सीएम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह सुनने में आ रहा है कि ईडी की टीम गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि गिरफ्तारी से पहले ईडी की टीम उनके घर की तलाशी भी ले सकती है। वहीं, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने रात में ही एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम सीएम आवास पर छापेमारी कर सीए केजरीवाल की गिरफ्तारी कर सकती है।
Relief Politics: अनुराग ठाकुर, बोले – केंद्र से प्राप्त राहत को स्वीकार करें मुख्यमंत्री सुक्खू
ED To Arrest Arvind Kejriwal today? arvind kejriwal, Delhi Excise Policy Case, Enforcement Directorate, Excise Policy Case