प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान का वक्त नजदीक आ गया है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) 13-14 मार्च को लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव की तारीख सामने आने के बाद आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू हो जाएगी, जो चुनाव समाप्त होने तक राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों पर लागू रहती है।
आयोग की टीमों ने अब तक कई राज्यों का दौरा किया है और वहां चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं। सभी राजनीतिक दल चुनावों ( Loksabha Election 2024 )की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं, निर्वाचन आयोग भी चुनावों को सुचारू रूप से संपन्न कराने की तैयारियों में लगा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि सात चरणों वाले 2019 के लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा 10 मार्च को की गई थी, जबकि नौ चरणों वाले 2014 के संसदीय चुनावों की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को की गई थी।
Election Commission of India (ECI) is expected to announce the schedule for the upcoming parliamentary elections on March 13-14.
As such, the model code of conduct (MCC) will come into effect after the ECI makes the announcement. pic.twitter.com/O8gDXkiZvU
— IANS (@ians_india) February 23, 2024
इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ भारतीय मतदान के पात्र होंगे। महीनों तक चले गहन विशेष सारांश संशोधन 2024 के बाद फरवरी की शुरुआत में देश भर के सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूचियाँ प्रकाशित की गईं।
आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश जैसे कई राज्यों में एक साथ लोकसभा ( Loksabha Election 2024 ) और विधानसभा चुनाव होंगे।
क्या है आदर्श आचार संहिता?
आदर्श आचार संहिता चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का एक समूह है, जो चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के व्यवहार को नियंत्रित करता है। इसका उद्देश्य स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना है।
Loksabha Election 2024 में AI का इस्तेमाल
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों ( Loksabha Election 2024 ) के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी (AI) की मदद लेने का फैसला किया है। सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं को चिह्नित करने और हटाने के लिए ECI के भीतर AI के लिए एक विभाग बनाया गया है।
Paytm Payments Bank Latest Update: Paytm को झटका और UPI यूजर्स के लिए बड़ी राहत
Weather Update: देश में एक बार फिर जारी किया गया बारिश का अलर्ट , जानें IMD का अलर्ट
जगत प्रकाश नड्डा ने AIIMS Bilaspur में कई नई सुविधाओं का किया शुभारंभ
Computer Teachers ने 1900 रुपए मानदेय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार किया व्यक्त
Calling Name Display Service: TRAI ने लिया बड़ा फैसला, अब अनजान कॉल से मिलेगा छुटकारा!