Jammu Kashmir News: कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मारगी, लोलेब क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर ऑपरेशन शुरू किया था।
सेना के चिनार कोर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि “मारगी ऑपरेशन, कुपवाड़ा: 5 नवंबर को आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में विशेष खुफिया सूचना मिलने पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। संपर्क स्थापित होने पर मुठभेड़ हुई, ऑपरेशन जारी है।”
इसके अलावा, बंडिपोरा में चल रहे ऑपरेशन ‘कैत्सन’ के तहत सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है। भारतीय सेना के चिनार कोर ने बताया, “बंडिपोरा के कैत्सन ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। ऑपरेशन जारी है।”
मंगलवार को, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने बंडिपोरा के चुनतावाड़ी कैत्सन क्षेत्र में एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था, जब सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इसके अलावा, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने 22RR और 92BN सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक आतंकवादी सहयोगी अशिक़ हुसैन वानी को गिरफ्तार किया, जो कश्मीर के सोपोर के तुजार शरीफ का निवासी है।