Digital Arrest Scam: भारत में डिजिटल अरेस्ट स्कैम और अन्य साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने ठगों पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने अब तक 6.69 लाख सिम कार्ड और 1,32,000 IMEI नंबर ब्लॉक किए हैं। साथ ही, साइबर अपराध से निपटने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं।
गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest Scam) और दूसरे साइबर अपराधों से बेहतर तरीके से निपटने के लिए तंत्र को मजबूत करते हुए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
फाइनेंशियल फ्रॉड की तत्काल रिपोर्टिंग और साइबर अपराधियों द्वारा धन की हेराफेरी को रोकने के लिए I4C के तहत ‘सिटिजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम’ की शुरुआत 2021 में की गई थी।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब तक 9.94 लाख से अधिक शिकायतों में 3,431 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय राशि बचाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने फर्जी भारतीय नंबर से आने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉलों की पहचान करने और उन्हें ब्लॉक करने के लिए एक सिस्टम तैयार किया है.
कुमार ने कहा, हाल ही में फर्जी डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest), फेडएक्स स्कैम (Fedex Scam), सरकारी और पुलिस अधिकारियों के रूप में कॉल आदि के मामलों में साइबर अपराधियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय नकली कॉल की गई हैं। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को इस तरह की आने वाली अंतरराष्ट्रीय नकली कॉलों को ब्लॉक करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर’ (I4C) की स्थापना
गृह मंत्रालय ने देश में सभी तरह के साइबर अपराधों से निपटने के लिए ‘इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर’ (I4C) की स्थापना की है। I4C में एक साइबर फ्रॉड मिटिगेशन सेंटर (CFMC) स्थापित किया गया है, जहां प्रमुख बैंकों, वित्तीय मध्यस्थों, भुगतान एग्रीगेटर्स, टीएसपी, आईटी मध्यस्थों और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधि साइबर अपराध से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई और सहयोग के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
बैंकों और वित्तीय संस्थानों के सहयोग से I4C ने साइबर अपराधियों की पहचान करने वालों की एक संदिग्ध रजिस्ट्री भी शुरू की है। सरकार ने ‘रिपोर्ट एंड चेक सस्पेक्ट’ नाम से एक नए फीचर की भी शुरुआत की है, जो नागरिकों को ‘सस्पेक्ट सर्च’ के जरिए साइबर अपराधियों की पहचान करने वालों के I4C के संग्रह को खोजने का ऑप्शन देता है।
- अब Supreme Court ने हिमाचल सरकार को इस वजह से लगाई फटकार..!
- Sports News: भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी-20 में 135 रन के विशाल अंतर से हराया..!
- Bandhan Song Out Now!: “वनवास” का दिल को छू लेने वाला एंथम “बंधन” हुआ रिलीज, दिलों को जोड़ती है खूबसूरत गाने की धुन!
- Himachal News: धर्मशाला केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर शांता कुमार ने सीएम सुक्खू पर सवाल उठाए
- Pushpa 2: The Rule: पुष्पा 2: द रूल का एडिटिंग प्रोसेस हुआ पूरा, निर्देशक सुकुमार ने शेयर की झलकियां!
- Bilaspur News: घुमारवीं स्थित मिनर्वा संस्थान के चार छात्रों ने उत्तीर्ण की NDA की लिखित परीक्षा
Digital Arrest Scam: रिटायर अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर बैंक खाते से ठगे 73 लाख..!