प्रजासत्ता नेशनल डेस्क।
Corona Vaccine Certificate: कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर छिड़े विवाद के बीच कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो हटा दी गई है। कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट में हुए इस बडे बदलाव के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।
दरअसल, अब कोरोना वैक्सीन का नया सर्टिफिकेट डाउनलोड हो रहा है। नए सर्टिफिकेट (Corona Vaccine Certificate) में जहां प्रधानमंत्री की फोटो नहीं है। कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट में हुए इस बड़े बदलाव के कारण पीएम मोदी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। ट्रोलर ने सवाल उठाते हुए पुचा कि आखिर कोरोना सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री मोदी की फोटो क्यों हटाई गई है?
कई ट्रोलर ने सर्टिफिकेट की फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखी कि प्रधानमंत्री जी अब कोरोना वैक्सीनेशन के बाद जारी होने वाले सर्टिफिकेट पर नजर नहीं आएंगे। पीएम मोदी के सोशल मीडिया पर ट्रोल होने में बाद उनके समर्थक और विरोधी दोनों अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।
Corona Vaccine Certificate से फोटो हटाने पर हेल्थ मिनिस्टरी ने ट्रोलिंग और प्रतिक्रियाएं देख दी सफाई
वहीं कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट से फोटो हटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को आगे आना पड़ा। मंत्रालय की ओर से फोटो हटाने पर सफाई दी गई है। स्पष्ट किया गया है कि आखिर क्यों सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री मोदी की फोटो हटाई गई? मंत्रालय ने बताया है कि लोकसभा चुनाव 2024 चल रहे हैं और चुनाव आचार संहिता लगी है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी की फोटो कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट से हटाई गई है।
उल्लेखनीय है की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो होने पर पहले भी सवाल उठे थे।
Corona Vaccine Certificate से फोटो हटाने पर ट्रोल हुए पीएम मोदी, हेल्थ मिनिस्ट्री ने दी ये सफाई..!